फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर पूर्व सभासद के पुत्रों के विरुद्ध अश्लीलता करने का केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी रकाबगंज खुर्द मोहल्ला निवासी अनिरुद्ध शाक्य, राहुल शाक्य, अभिषेक शाक्य पुत्रगण रवीन्द्र शाक्य एवं आकाश शाक्य पुत्र राजेन्द्र शाक्य हैं। उपरोक्त लोग अक्सर प्रार्थिनी के घर से निकलने पर प्रार्थिनी पर अभद्र व अश्लील टिप्पणी करते रहते हैं। 15 जुलाई 22 को प्रार्थिनी अपने घर से कालोनी जा रही थी तो उपरोक्त लोग रास्ते में दुकान पर बैठे हुये थे।
प्रार्थिनी को देखते ही सीटी मारते हुये कहने लगे कि देखो ट्रक जा रहा है। एम्बेस्डर जा रही है, टैक्सी जा रही है, जी०टी०रोड है, कोई भी गाड़ी जा सकती है। सभी लोग नोट निकालकर मेरी तरफ दिखाते हुये कहने लगे कि कितने लोगी, मैं दे सकता हूं। मैं शर्म के कारण घर चली गयी और उक्त बातें अपने ससुर को बताई। तो मेरे ससुर इन लोगो के घर शिकायत करने गये तो उक्त लोग मेरे ससुर को मारने के लिये तैयार हो गये । जिसकी शिकायत मैने 16 जुलाई को तहसील दिवस पर की थी। 24 जुलाई को समय करीव 8 बजे शाम को जब प्रार्थिनी बाजार से अपनी कांशीराम कालोनी जा रही थी।
तभी कालोनी से पहले आकाश फंक्शन पैलेस के निकट पहले से घात लगाये अनिरुद्ध शाक्य ने मुझे घेर लिया और गंदी गंदी मां वहन की गालियां दी। साली, हरामजादी कुतिया कहते हुये वदनियती से पकड़कर खेत की ओर खींच लिया। मेरे साथ अश्लील हरकतें करते हुये मेरे साथ नोच खसोट कर मेरे निजी अंग से छेडछाड करने लगे। तभी शोरगुल व चीख पुकार की आवाज पर तमाम राहगीरों व सुशील के आ जाने पर उपरोक्त लोग आइंदा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। मुकदमे की जांच उप निरीक्षक उदय सिंह को सौंपी गई है।