किन्नर रखता था तमंचा: चेली सोनी पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने किन्नरों का दबाव पड़ने पर किन्नर सुनीता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। करीब एक दर्जन किन्नर सायं सुनीता किन्नर की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली पहुंचे। किन्नरों ने कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी पर तुरंत ही रिपोर्ट दर्ज करने का दबाव बनाया। पुलिस ने थाना जहानगंज के ग्राम पकरिया रुनी चुरसाई निवासी किन्नर लाली की तहरीर पर श्रीमती सोनी पांडे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली।

सुनीता उर्फ शंकर किन्नर की चेली लाली किन्नर ने पुलिस को अवगत कराया कि मेरे गुरु के घर पर सोनी पाण्डेय पत्नी सुशील पाण्डेय निवासी बसेली थाना नवाबगंज, पुत्री सुरेश चंद्र तिवारी निवासी मतौली गढ़िया थाना तिर्वा जनपद कन्नौज रहती थी कल 28 अगस्त को मुझे सूचना मिली कि मेरे गुरु सुनीता किन्नर की मौत हो गयी। सूचना पाकर मैं ग्राम चूड़ा नगला अपने साथी टीना ठाकुर / सुनीता के साथ पहुंची।

तो जानकारी मिली कि मेरे गुरु के साथ रहने वाली सोनी पांण्डेय के साथ मेरे गुरु का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिस पर मेरे गुरुजी ने बक्से से तमंचा निकाल लिया तमंचा छीनने को लेकर दोनों पक्षों में छीना झपटी हुई। अचानक से फायर हो गया जिसकी गोली मेरे गुरु के सीने में लग गई। घायल हो गई गुरु को इलाज हेतु पुलिस द्वारा अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। मुझे जानकारी हुई है कि मेरे गुरु के साथ रहने
वाले सोनी पांण्डेय द्वारा छीना झपटी में सोनी की लापरवाही से गोली चलने से मृत्यु हो गयी है मेरे गुरु की मृत्यु से सोनी पांडेय की स्पष्ट लापरवाही पता चली है जो दोषी है।

error: Content is protected !!