डीएम के निरीक्षण में स्कूल की घटिया शिक्षा उजागर

फर्रूखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह के आकस्मिक निरीक्षण में घटिया शिक्षा उजागर हो गई। शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों में शिक्षक की ओर ध्यान न देकर ड्यूटी पर गैर हाजिर अधिकारियों से अबैध वसूली करने में लगे हैं। डीएम ने आज ब्लॉक बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, महरूपुर सहजू का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षा का स्तर अत्यंत ही निम्न पाया गया।

डीएम ने गणित विषय का एक सवाल पूछा जिसका किसी भी छात्र द्वारा सही उत्तर नहीं दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से मिड डे मिल की जानकारी ली गई। विद्यालय में सफाई का स्तर काफी घटिया पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा सफाई का विशेष ध्यान रखने व विद्यालय में खिड़कियों पर लोहे की जाली लगवाने एवं मरम्मत का कार्य कराने के निर्देश दिए। कक्षाओं में लगे दरवाजों पर पेंट नहीं पाया गया, छत पर पेड़ों की टहनियां थी जिनकी छंटाई कराने के लिए कहा गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु नितीश राज साथ रहे।

error: Content is protected !!