फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) 30 हजार के 2 लाख रुपए करने वाले दबंग ब्याजखोर ने मोहल्ला तलैया साहब जाद गान माली वाली गली निवासी वृद्ध राधा मोहन वर्मा के परिजनों का जीना मुश्किल कर दिया है। राधा मोहन ने एसपी को शिकायती पत्र भेज कर अवगत कराया कि 73 वर्षीय बयोवृद्ध व्यक्ति है। प्रार्थी के एक मात्र 28 वर्षीय पुत्र अंकित वर्मा का स्वर्गवास 20.05.2021 को हो गया था । प्रार्थी के अलावा प्रार्थी की पत्नी श्रीमती किशोरी वर्मा आयु 65 वर्ष हैं जोकि हृदय रोग एवं अन्य गम्भीर बीमारियों से पीड़ित हैं।
प्रार्थी एवं प्रार्थी की पत्नी के ज्यादा शिथिल होनें के कारण प्रार्थी में अपनी विवाहित पुत्री स्वीटी वर्मा एवं उसके पति हिमांशु वर्मा को अपनें साथ देखभाल हेतु अपनें साथ अपनें घर पर रख लिया है। प्रार्थी नें वर्ष 2018 में महेश चन्द्र गुप्ता उर्फ़ पप्पू पुत्र स्व० सियाराम गुप्ता निवासी रकाबगंज, थाना मऊदरवाजा से अपनी निजी आवश्यकता हेतु सत्तर हजार रुपये 10% दस प्रतिशत मासिक व्याज की दर से उधार लिया था। प्रार्थी हर माह अपनी पेन्शन से समय पर व्याज देता रहा और प्रार्थी ने उक्त उधार की सम्पूर्ण रकम दिनांक 15 फरवरी 2019 को व्याज सहित अदा कर दी थी।
प्रार्थी ने अपनें एक मात्र पुत्र की मृत्यु के पश्चात् अपनी पत्नी के इलाज हेतु उक्त सूदखोर महेश चन्द्र गुप्ता उर्फ पप्पू से तीस हजार रुपए पुनः व्याज पर उधार लिये थे। उधार देते समय उक्त सूदखोर महेश चन्द्र गुप्ता उर्फ पप्पू नें प्रार्थी से 100 रुपये के एक कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करा लिये थे । प्रार्थी नें उक्त उधार ली सम्पूर्ण धनराशि मार्च 2022 में व्याज सहित अदा कर दिया था प्रार्थी ने जब हस्ताक्षर किया स्टाम्प वापस माँगा तो उक्त सूदखोर नें प्रार्थी से कहा था कि स्टाम्प कहीं रख दिया है मिल नहीं रहा है, ढूंढकर एक दो दिन में दे देंगे । प्रार्थी द्वारा कई बार सूदखोर से अपना हस्ताक्षरित स्टाम्प माँगा गया किन्तु हर बार वह टाल-मटोल करता रहा।
प्रार्थी द्वारा सम्पूर्ण रकम का भुगतान करनें के उपरान्त भी उक्त सूदखोर पुनः प्रार्थी पर अतिरिक्त दो लाख रुपये देने का नाजायज दवाब बना रहा है। जिससे तंग आकर प्रार्थी ने 09.07.2024 को पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद के समक्ष उपस्थित होकर एक शिकायती प्रार्थना उक्त सूदखोर के विरुद्ध दिया था। किन्तु पुलिस द्वारा सूदखोर के प्रभाव के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिस कारण सूदखोर महेश चन्द्र गुप्ता उर्फ़ पप्पू 16 अगस्त को समय करीब रात्रि 8 बजे अपनें’ पुत्र सागर गुप्ता के साथ प्रार्थी के निवास पर आया। उस समय प्रार्थी अपनी पत्नी की दवाई लेनें हेतु बरेली
गया था।
महेश चन्द्र गुप्ता उर्फ पप्पू एवं सागर गुप्ता ने प्रार्थी की पत्नी एवं पुत्री स्वीटी वर्मा व दामाद हिमांशु वर्मा के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज किया और धमकी दी कि यदि तेरे पति ने दो लाख रुपये नहीं दिया तो तेरे मकान पर जबरन कब्ज़ा कर लेंगे। मेरे पास उसका 100 रुपये का हस्ताक्षर किया स्टाम्प रखा हुआ है। उक्त लोगों ने प्रार्थी के दामाद को जान से मारने की धमकी भी दी है। प्रार्थी एवं प्रार्थी का परिवार उक्त सूदखोर एवं उसके दबंग पुत्र सागर से बहुत भयभीत है । प्रार्थी को पूर्ण आशंका है कि उक्त सूदखोर एवं उसका पुत्र सागर कभी भी प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार के साथ कोई घटना अथवा षड़यंत्र कर सकते हैं।
यदि प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार के साथ कोई घटना एवं दुर्घटना घटित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उक्त सूदखोर महेश चन्द्र गुप्ता उर्फ पप्पू व सागर गुप्ता की होगी। प्रार्थी उक्त घटना की शिकायत करनें चौकी बजरिया गया किन्तु सूदखोर के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई ।