आग लगने से गारमेंट्स का 50 लाख कीमती सामान खाक

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आग लगने से गारमेंट की दुकान का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब 5 घंटे मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया। नगर के मोहल्ला सुनहरी मस्जिद गढी जदीद निवासी प्रवीन चंद्र रस्तोगी ने आज सुबह नेहरू रोड स्थित राम गारमेंट्स की दुकान खोली। करीब 10.30 बजे दुकान के दो मंजिलें भवन की गोदाम में धुआं निकलता देख दुकान वालों में हड़कंप मच गया। पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

गोदाम से धुएं के गुबार को निकलते देखकर इलाके में संसदीय फैल गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के द्वारा आग बुझाने जाने के कारण दोनों ओर का यातायात अवरुद्ध हो गया। सड़क से दुकान की गोदाम पर जाने के लिए सीडी लगाई गई। पानी खत्म होने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारी पुलिस लाइन से निरंतर पानी लाते रहे। आग को देखने के लिए काफी भीड़ लगी रही। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस घटना स्थल पर जाने वालों को रोका।

फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों के पानी से सायं कारी 4 बजे आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक प्रवीन चंद्र रस्तोगी ने बताया कि शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लगी है आग से करीब 50 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है।

error: Content is protected !!