दुष्कर्म से दलित किशोरी गर्भवती: पकड़े गये आरोपी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज क्षेत्र की किशोरी दुष्कर्म से गर्भवती हो गई है। कोतवाली क्षेत्र गांव निवासी 12 वर्षीय किशोरी बीते महीने पूर्व रात के समय शौच करने घर के बाहर शौचालय गई थी। उसी समय घात लगाए बैठे पंकज व अमित ने किशोरी को पकड़ लिया। अमित ने किशोरी के मुंह में कपड़ा ढूंस दिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

इस दौरान पंकज रखवाली करता रहा घटना के बाद दोनों युवकों ने किशोरी को धमकाया कि यदि तुमने इस बात की जानकारी किसी को दी, तो तुम्हें वह तुम्हारे भाई को जान से मार डालेंगे। किशोरी ने घटना को छुपाने का प्रयास किया लेकिन गर्भवती हो जाने पर उसने बीते दिन मां को घटना की जानकारी दी। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन दुखी हो गए। पीड़ित महिला बेटी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंची।

उसने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दे दी है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने दुष्कर्मी युवकों को पकड़ लिया है। पुलिस ने पीड़ित किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

error: Content is protected !!