फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी ने कई कोतवाली प्रभारी व थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक राजीव पांडे को कोतवाली फर्रुखाबाद प्रभारी निरीक्षक का चार्ज सौपा गया। जहानगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक भूलेंद्र चतुर्वेदी की मऊदरवाजा थाने में प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनाती की गई।
थाना शमशाबाद के प्रभारी उप निरीक्षक बलराज भाटी को नवाबगंज का थाना अध्यक्ष बनाया गया। कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक हरि श्याम सिंह का तबादला जहानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक पद पर किया गया। मऊदरवाजा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार को शमशाबाद थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया। कुंआ खेड़ा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विश्वनाथ आर्य को थाना कंपिल का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। थाना नवाबगंज के अपराध निरीक्षक कामता प्रसाद को थाना जहानगंज का अपराध निरीक्षक बनाया गया।
मेरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया। कंपिल थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र चौधरी का तबादला मेरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक पद पर किया गया।