फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) श्री बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वैदिक मेडीकल कॉलेज के मालिक ने सुपरवाइजर को पीट कर घायल कर दिया। थाना कादरी गेट के ग्राम मसेनी चौराहा बंधौआ निवासी शिवेन्द्र विक्रम सिंह ने स कॉलेज के मालिक डॉक्टर शैलेंद्र यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
शिवेन्द्र विक्रम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं श्री बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वेदिक मेडीकल कालेज और हास्पीटल में सफाई कर्मचारी के सुपरवाइजर के स्थान पर कार्य करता हूँ। दिनांक 3 अगस्त की शाम 5.30 बजे मुझे मालिक डा0 शैलेन्द्र पुत्र बाबू सिंह यादव ने परिसर के टीचर कैम्पस में बुलवाया।
जब मै टीचर कैम्पस मे पहुँचा तो मालिक और उनके साथ कालेज का स्टाफ मौजूद था। उन्होने मुझसे बोला कि टीचर्स कैंपस में गंदगी कैसे है, तो मैने बोला सर साफ करा दूँगा। इतने मैं सर आग बबूला हो गये और गाली देते हुये आगे बढ़कर मुझे डन्डा से मारा। मेरे सीधे हाथ के अंगूठे और उलटे हाथ के कन्धे पर चोटे आयी। मुझे जान से मारने की धमकी दी। मै उसी दिन डाक्टरी कराने आया था मेरी डाक्टरी भी हुई थी । लेकिन मैं डा0 शैलेन्द्र यादव के भय से मुकदमा नही लिखवा पाया था। आज हिम्मत करके आया हूं मेरी रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही करने की कृपा करे।
2 और कर्मचारियों की पिटाई
पीड़ित शिवेंद्र ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मैं कॉलेज में 2 साल से काम कर रहा हूं। डॉक्टर पहले से ही मारने के लिए हाथ में डंडा लिए खड़े थे। डॉक्टर शैलेंद्र ने उसी दिन नवाबगंज कॉलेज में साथ गए नर्सिंग कैंपस के अटेंडेंट नरवीर एवं एक अन्य कर्मचारी की भी पिटाई की थी। घटना के बाद मेरी पत्नी सरिता चौहान जो हेल्पलाइन की पूर्व काउंसलर है। उन्होंने फोन पर डॉक्टर शैलेंद्र से बात की कि आपने मेरे पति को क्यों मारा है तो डॉक्टर ने पिटाई करने से साफ मना कर दिया।
सरिता ने दोबारा डॉक्टर से फोन कर कहा कि आप कॉलेज में ही रहना मैं वहीं आकर बात करूंगी और पुलिस को भी जानकारी दे रही हूं। तो डॉक्टर ने श्रीमती सरिता को बताया कि मेरे कैंपस में आज तक पुलिस नहीं आई है। श्रीमती सरिता चौहान आईटीआई चौकी थाना कादरी गेट एवं 112 नंबर पर भी शिकायत की। करीब 8.30 बजे पुलिस फोर्स कॉलेज पहुंची जब श्रीमती सरिता चौहान कॉलेज पहुंची तो उससे पहले ही भयभीत डॉक्टर शैलेश यादव कॉलेज से चले गए थे।