फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कथा सुनने गई किशोरी लौटते समय गायब हो गई। थाना नवाबगंज के ग्राम महलई निवासी रामजी ने थाना मऊदरवाजा में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 8 सितंबर को करीब 11 बजे सुबह मेरी पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष अपनी सहेली स्वाती पुत्री पुष्पेन्द ग्राम शिला थाना नबाबगंज के घर सत्यनारायण कथा के प्रोग्राम में गयी थी। जो अभी तक घर वापस नहीं पहुँची।
मेरे द्वारा सहेली स्वाती व उसके परिजनों से पूछने पर पता चला कि पुत्री मेरे घर ग्राम शिला से दोपहर करीब 2 बजे कथा समापन के बाद चली गयी थी। मेरे द्वारा रिस्तेदारो के यहां फोन द्वारा पता करने पर पुत्री का कहीं पता नहीं चला।
छात्र का मोबाइल लूटा
थाना नवाबगंज के ग्राम करनपुर निवासी
संजेश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने मोबाइल लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। संजेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं वीएससी तृतीय वर्ष में पहाडपुर में पडता हूँ तथा विद्यार्थी कम्प्यूटर सेन्टर मोहम्मदाबाद में एडीसीए का कोर्स कर रहा हूँ। आज 9 सितंबर को मैं करीव 9 बजे कम्प्यूटर कोर्स के लिए घर से निकला था।
रेलवे अंडर पास में पानी भरा होने से अंडर पास के बगल वाले कच्चे रास्ते से कोचिंग जा रहा था रेलवे लाइन पार करने के पास में ही अपनी साईकिल खडी करके पेशाब कर तथा वापस लौटा। में अपना मोबाइल टेक्नो स्पार्क जिसमें जियो का सिम नंबर 8081322177 लगा था हाथ में लिए था। तभी करीब 9.45 बजे पीछे से दो मोटर साइकिलों पर चार लडके आये जिनमे से एक ने उतरकर मेरे हाथ से मेरा मोबाइल फोन छीना और भाग गये। मैं उनकी मोटर साइकिलों के नम्वर नही देख पाया। मेरे मोबाइल के कबर में 300 रुपए थे