नकली तंबाकू पुड़िया बेचने वालों पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज पुलिस ने अदालत के आदेश पर नकली तंबाकू बेचने वाले व्यापारियों पर केस दर्ज किया है। मोहल्ला बगिया सोहनलाल निवासी अजय कुमार गुप्ता पुत्र श्री कृष्ण ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि मैंने अपने भाई प्रवीन कुमार गुप्ता के साथ तम्बाकू फर्म कुंवर बहादुर श्रीकृष्ण के नाम से प्रेम नगर कायमगंज में खोली थी जो आज भी चल रही है। जिस पर प्रवीन कुमार गुप्ता पुत्र श्रीकृष्ण कुमार गुप्ता निवासी बगिया सोहनलाल का तथा हाल निवासी श्याम नगरी गंगा दरवाजा व गोविन्द कुमार पुत्र आनन्द प्रकाश निवासी अताईपुर के साथ मिलकर तम्बाकू की नकली पुडिया बनाकर बाजार में बेच रहे हैं।

उपरोक्त प्रवीन बगैरह ने मेरा 3 वर्ष से हिसाब न करके लाखों रूपया दबा रखा है। मैने जब उपरोक्त लोगो से ज्यादा हिसाब के लिए कहा गया करीब 7 बजे जब मैं विपिन कुमार दुबे के साथ अपनी प्रेमनगर में स्थित गोदाम बन्द करके घर जा रहा था तो गली में उपरोक्त प्रवीन कुमार व गोविन्द कुमार ने अपने 3 अज्ञात साथियों के साथ मुझको घेर लिया। कहने लगे कि साला बहुत पैसे वाला बनता है हमसे हिसाब मांगता है आज साले को सबक सिखा दो। मैंने ने गालियां देने से मना किया तो सभी ने लात घूसों व लाठी डन्डों से मारपीट की तथा दांत तोड दिये शरीर पर कई चोटे आई।

प्रवीन कुमार ने कहा मार दो साले को जान से बचने न पाए इसी बात पर गोविन्द कुमार ने अपनी गोट से तमंचा निकालकर मुझको जान से मारने की नियत से फायर किया जो मिस हो जाने पर बाल बाल बच गया वरना जान से मारा जाता। मुझे साथ आ रहे विपिन कुमार दुबे व शोर सुनकर मौके पर पहुँचे मोनू तथा अन्य राहगीरों ने बचाया था। और घटना देखी थी जाते समय उपरोक्त लोगों ने यह धमकी दी कि आज तो साला बच गया अगर दोबारा कभी हिसाब मांगा तो तुझे जान से मार डालेंगे और लाश तक का पता नहीं चलने देगें।

error: Content is protected !!