पत्नी विवाद में कर्मचारी ने फांसी लगाकर दे दी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कर्मचारी विकास जाटव ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। थाना मऊदरवाजा के ग्राम पचपुखरा निवासी गिरजा शंकर का 28 वर्षीय पुत्र सर्वोदय इंटर कॉलेज पिपरगांव में चपरासी पद पर कार्यरत था। उसकी पत्नी बीते दिनों मायके गई थी विकास का करीब दो माह पूर्व ही विवाह हुआ था। वह पत्नी के साथ घर में रहता था उसके परिजन मोहल्ला बजरिया में रहते हैं। विकास ने आज गेट को अंदर से बंद कर घर में फांसी लगा ली।

पत्नी ने विकास को फोन किया कई बार फोन करने के बाद जब फोन नहीं उठा तो पत्नी ससुराल पहुंची। उसने गेट के दरवाजे से विकास को फांसी पर लटकते देखा। सूचना मिलने पर 112 पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़ा फॉरेंसिक टीम ने शव को फांसी से उतारा। बताया गया की पिता के देहांत के बाद विकास को नौकरी मिली थी। उसने जगह खरीद कर बीते वर्षों पूर्व मकान बनाया है। अनुमान लगाया गया कि विकास ने किसी बात को लेकर पत्नी से हुए विवाद के कारण ही जान दे दी है।

error: Content is protected !!