बाइक की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत से मातम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाइक की जोरदार टक्कर लगने से वृद्धा शांति देवी की मौत हो गई। कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला विधि निवासी अमर सिंह की 55 वर्षीय पत्नी शांती देवी राशन लेने जा रही थी। जब वह दोपहर के समय गांव के मोड़ से गुजर रही थी उसी समय ग्राम मदारपुर निवासी मानसिंह के 17 वर्षीय बेटे गौरव ने शांती देवी को बाइक की जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में महिला का पैर टूट गया अस्पताल जाने पर डॉक्टर जितेंद्र ने महिला को रेफर कर दिया रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर हल्का इंचार्ज शमसुद्दीन प्रधान ईश्वर दयाल उर्फ गुड्डू यादव मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!