फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पूर्व की तरह एसएन साध ट्रस्ट की ओर से 19-20 व 21 सितंबर को निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर की संयोजक डा रजनी सरीन ने सेवा केंद्र पर मीडिया को शिविर के बारे में व्यापक जानकारी दी। उन्होने बताया कि 19-20 व 21 अक्टूबर को एनएकेपी डिग्री कॉलेज के सामने सेवा केंद्र में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन होगा।
मरीजों को आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो फोटो कॉपी लाना आवश्यक है। शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर वैशाखी आदि उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराये जायेगे। डॉ सरीन ने बताया कि कैम्प में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध होंगे। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुबोध वर्मा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ शिखर सक्सेना, फिजिशियन डॉक्टर कार्तिकेय सिंह व डॉक्टर केजी बाथम आदि चिकित्सकीय सहयोग करेंगे। उन्होंने शिविर के बारे में व्यापक प्रचार करने के लिए मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आप लोग खुशी में बजरंगबली के भोग में चढ़ाया गया प्रसाद (लड्डू) ग्रहण करें।
दिल्ली में रहने वाले एसएन साध ट्रस्ट के प्रमुख राकेश साध ने मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि शिविर का व्यापक प्रचार करने में आप लोगों ने काफी सहयोग दिया है। मेरी यही जन्मभूमि है दिव्यांगों की सेवा करके बहुत खुशी होती है। उन्होंने शिविर में सहयोग कर सुझाव देने की अपील करते हुए कहा किस जिले के सभी जरूरतमंद लोगों तक लोगों को कैंप की जानकारी होनी चाहिए। बीते साल से कृत्रिम हाथ लगाई जा रहे हैं अब पूरा कृत्रिम हाथ लगवाने के लिए रिसर्च की जा रही है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने दिव्यांगों की सेवा कार्य के लिए राकेश साध एवं डॉ रजनी सरीन को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार भी इसी प्रकार के कार्य करती है प्रधानमंत्री मोदी के जन्मोत्सव पर 14 से 2 अक्टूबर तक सामाजिक सेवा का व्रत कार्यक्रम चलाया जा रहा है आज सुबह अंबेडकर प्रतिमा की सफाई की गई। किसी का भला करना पुण्य का काम होता है। वार्ता के दौरान राकेश साथ की धर्मपत्नी, भाजपा नेता हिमांशु गुप्ता एवं कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी उदय आदि लोग मौजूद रहे।