फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी महाराम की पत्नी तारा देवी ने नातिन की मौत के मामले में उसके पति एवं परिजनों के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में तारा देवी ने कहा है कि मैंने अपने लड़के सतीश की पुत्री शिवानी की उम्र करीब 20 वर्ष शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दिनांक- 27 जून 23 को मोहल्ले के पवन कुमार पुत्र गया सिंह के साथ अपनी हैसियत के बाहर दान दहेज देकर करीब 5 लाख रुपये खर्च कर शादी की थी।
शादी में मेरे पुत्र की पुत्री उपरोक्त के ससुराल जाने पर उसके ससुराल वालों ने उसके पति उपरोक्त पवन कुमार व उसके पिता गया सिंह एवं गया सिंह की पत्नी तथा कथित सुनीता देवी एवं शामिल परिवार जेठानी श्रीमती दुर्गा पत्नी संन्दीप एवं स्वयं संन्दीप तथा पवन के भाई राहुल आदि ने एक राय होकर शिवानी से एक हीरो मोटर साइकिल मांगते हुए शारीरिक, मानसिक, सामाजिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। जिस पर मेरी नातिन उपरोक्त शिवानी ने मुझे कई बार फोन कर अवगत कराया।
तो मैने शिवानी की ससुराल जाकर पंचायत करते हुए यह आश्वासन देकर चली आयी कि जैसे ही पैसा हो जायेगा उपरोक्त मोटर साइकिल दे दूंगा।
कल सुबह मेरी नातिन का पुनः फोन आया कि मेरे सभी ससुराली जनों ने मुझे धमकी दी है कि अगर 3 दिन के अन्दर उपरोक्त मोटर साइकिल नही पहुंचाई तो उसे जान से मार देगे। जिस सूचना पर मैं उसकी ससुराल गयी थी परन्तु उसके उपरोक्त ससुराली जनों ने मुझे बुरी तरह माँ बहिन की गालियां देते हुए धमकी देते हुए भगा दिया। रात्रि में सभी अभियुक्तगणों ने मेरी नातिन की किसी तरह हत्या कर दी और बचने के आशय से उसको फांसी पर लटका दिखा दिया। रिपोर्ट में घटना स्थल काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 1121 से 1136 का दर्शाया गया।