पीड़ित यादवों ने भाजपा नेताओं को खरी-खोटी सुनाई

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पीड़ित यादवों की मदद के लिए गए भाजपा नेताओं को गुस्साए ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाकर उनकी कोई बात नहीं सुनी। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ऊखरा में बन रहे विद्युत सब स्टेशन के लिए जगह खाली करने के लिए अधिकारियों ने पूरे जिले के फोर्स के साथ गांव में डेरा डाल दिया था। ग्राम पंचायत की जमीन में बने अवैध घरों को ध्वस्त करने में प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी। परसों लगभग 26 घर गिराए जा रहे थे जिसमें नंदराम पुत्र पृथ्वीराज का प्रधानमंत्री आवास भी बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश था।

गांव के अनिल कुमार की पुत्री की शादी 27 नवंबर को होनी थी जिसका दहेज का सामान भी ध्वस्तीकरण वाले मकान में रखा था अधिकारियों की जल्दबाजी से से परिवार का दहेज का सामान तथा राशन का सामान मलबे में दब गया जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त था। आज सुबह पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव तथा पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव का गांव में जमकर विरोध हुआ। ग्रामीण ने उनसे कहा कि जब हम आपके यहां फरियाद लेकर जाते थे तो आप हमको आश्वासन देते थे कि आपके घर नहीं गिराये जाएंगे। लेकिन बीते दो दिन पूर्व घर गिरा दिए गए, आप तीसरे दिन मौके पर आए जिसका अब कोई मतलब नहीं है।

बताया गया कि जब भाजपा नेता ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे तभी पुलिस बल के साथ लेखपाल अतिक्रमण हटाने पहुंचे। ग्रामीण पहले से ही आग बबूला थे कि उनका काफी सामान मलबे में दबा दिया। लेखपालों व प्रशासन की तानाशाही रवैये से आहत ग्रामीणों ने अपना सामान खुद हटाने की बात कही। ग्रामीणों के मुताबिक लेखपाल महिलाओं के साथ बदसलूकी करने लगे। जिससे ग्रामीण भड़क गए जिन्होंने लेखपालों के साथ जमकर मारपीट की दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पीड़ित लेखपालों की सूचना पर तीनों तहसीलों के करीब एक सैकड़ा लेखपाल थाना नवाबगंज पहुंचे।

थानाध्यक्ष के रवैया से गुस्सा आए थाना अध्यक्ष के रवैये से गुस्साए लेखपाल लगातार पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद थाना पुलिस मुर्दाबाद लेखपाल एकता जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। पुलिस द्वारा बार-बार लेखपाल की तहरीर बदलवायी जाती रही। जिसमें लेखपालों के द्वारा लूट का मुकदमा दर्ज करने का प्रयास किया गया। घटना की सही रिपोर्ट ना लिखे जाने से लेखपाल और उग्र हो गए। उन्होंने अपनी मांग दोहराते हुए मीडिया को बताया कि अब वह तभी जाएंगे जब उनके मुताबिक मुकदमा दर्ज होगा और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

खबर लिखे जाने तक सभी लेखपाल थाने पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपालों से मिलने तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे पहुंची, उनके सामने भी लेखपाल जोरदार नारेबाजी करते रहे। मौके पर लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अजीत द्विवेदी जिला मंत्री अजय कुमार तहसील सदर के मंत्री अभय त्रिवेदी तहसील कायमगंज के अध्यक्ष जगदीप यादव आशुतोष द्विवेदी गौरव मिश्रा त्रिवेदी गौरव त्रिवेदी अमित कुमार अनुज चतुर्वेदी आशुतोष कुमार शाक्य अनुभव पांडे आदर्श कुमार संजय सचिन मिश्रा अवनीश शाक्य अनिल कुमार शर्मा प्रताप सिंह आजाद रजत कुमार ऋषभ कुमार आशीष मोहम्मद अरशद हुसैन तथा कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष शाहिद मीर खा कप्तान सिंह वीरपाल सिंह तामेश्वर सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लेखपाल थाने पर मौजूद नारेबाजी कर रहे।

error: Content is protected !!