फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष भोलेद्र चतुर्वेदी की टीम ने माफिया अनुपम दुबे की 7 लाख 75 हजार कीमती हुंडई क्रेटा कार को को कुर्क कर कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक जेल में बंद गैंगस्टर माफिया अनुपम दुबे ने अपनी उक्त कार जनपद मैनपुरी थाना बिछवां के ग्राम सहारा निवासी आदेश सिंह पुत्र कृष्ण कुमार के नाम पंजीकृत कराई थी।
सटोरिया की कुर्की
तहसीलदार सदर ने मऊ दरवाजा थाना प्रभारी के सहयोग से कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी निवासी सट्टा माफिया गैंग लीडर हसनैन एवं उसके सहयोगी रोहित पुत्र मोहम्मद सरबर की 85 लाख 35 हजार रुपए कीमती संपत्ति की कुर्की कर ली है।