फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा के उप निरीक्षक बलवीर सिंह ने माफिया अनुपम दुबे के भाई डब्बन व उनके साथी अधिवक्ता आदि के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दरोगा बलवीर सिंह थाना मऊ दरवाजा में दर्ज मु0अ0सं0 357/23 धारा 147,323,504,364ए, 388,341, 120बी I.P.C व 3/25 ARMS ACT सम्बन्धित अभियुक्त अनुराग दुबे S/O स्व0 महेश चन्द्र दुबे नि0 1/36 मोहल्ला कसरट्टा थाना फतेहगढ जनपद फतेहगढ के द्वारा डाक से भेजे गये शपथ पत्र की जांच बिन्दु संख्या 01 शपथ पत्र पर शपथी के हस्ताक्षर हैं या नही व शपथ पत्र पर नोटरी किसके द्वारा बनाया गया।
स्टाम्प विक्रेता के रजिस्टर पर खरीदने वाले के हस्ताक्षर बने है या नही। शपथ पत्र पर शपथी के हस्ताक्षर का सत्यापन नोटरी अधिवक्ता द्वारा कहां पर किया गया। शपथ पत्र में शपथी द्वारा अंकित किये गये तथ्य कि वह बयान हेतु थाने आया था सही हैं या नही के मामले की जांच की। जांच में तथ्य इस प्रकार पाये गये कि शपथ पत्र पर शपथी के हस्ताक्षर फर्जी बनाए गये। तथा फर्जी हस्ताक्षरो को अधिवक्ता बृजेन्द्र मोहन अग्निहोत्री निवासी मोहल्ला मछली टोला थाना फतेहगढ द्वारा 01.05.24 को प्रमाणित किया गया। तथा फर्जी शपथ पत्र को नोटरी अधिवक्ता राजीव कुमार S/O रामलाल निवासी गोला कोहना थाना फतेहगढ द्वारा फर्जी शपथ पत्र को नोटरी प्रमाणित किया गया है।
तथा बिना खरीददार के भौतिक रुप से उपस्थित हुए नोटरी में उपयोग किये गए स्टाम्प नं0 90 AE 815958 मूल्य 10 रुपए गैर न्यायिक को स्टाम्प विक्रेता ज्ञान प्रकाश गुप्ता S/O रामचन्द्र R/O याकूतगंज थाना फतेहगढ द्वारा अपने रजिस्टर के क्रम संख्या 538 दिनांक 29.04.2024 को विक्रीत दिखाया गया। अभियुक अनुराग दुबे उर्फ डब्बन द्वारा उपरोक्त व्यक्तियो के साथ मिलकर मुकदमा उपरोक्त में उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका संख्या 61566/2024 में उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देश कि पूछताछ हेतु पुलिस अधिकारी के द्वारा बुलाये जाने पर याची अपने आपको उपस्थित करेगा।
इस बिन्दु को फर्जी तरीके से पूर्ण करने हेतु उपरोक्त लोगो के साथ आपराधिक षड्यंत्र के फर्जी प्रपत्र कूट रचना तैयार करवाकर अनुचित लाभ लेने के लिए यह जानते हुए कि प्रपत्र फर्जी व कूट रचित हैं। धोखा देने के उद्देश्य से असली के रुप में जरिए डाक विवेचक के पास भेजा गया।