फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाइक सवार लुटेरे सुबह जिम जाने वाले युवक पवन यादव का मोबाइल छीनकर भाग गए। थाना मऊदरवाजा के ग्राम कुइयांबूट निकट जय गुरुदेव धर्म कांटा यादव वाली गली निवासी स्व० फौजी बिजेंद्र सिंह का युवा पुत्र पवन कुमार पैदल बाईपास स्थित जिम जा रहा था। पवन सुबह करीब से 6.20 बजे बाईपास स्थित बिंदास रेस्टोरेंट के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान पीछे काले रंग की हीरो स्प्लेंडर से आये युवक पवन के हाथ से मोबाइल छीन कर ढिलावल की ओर चले गए।
पवन हाथ में ही मोबाइल फोन पकड़े था। लुटेरे ने दो वार पलट कर पवन को देखा जब पवन उन्हें पकड़ने के लिए पीछे दौड़ा तो वह तेजी से बाइक को भगा ले गए। करीब 100 मीटर दूरी पहुंचने पर पवन ने जिम संचालक को घटना की जानकारी दी। पवन ने जिम में मौजूद साथी के साथ उसकी बाइक से लुटेरों का पीछा करते हुए नाला बघार सेंट्रल जेल होकर याकूतगंज पीछा किया। जबकि जिम संचालक लुटेरों की तलाश में देवरामपुर क्रॉसिंग होकर आईटीआई चौराहे तक गए।
बाइक से पीछा करते समय पवन ने मोबाइल से अपने मोबाइल फोन को ट्रैक पर लगाया तो पता चला कि याकूतगंज क्षेत्र में मोबाइल फोन की सिम निकाल दी गई। लुटेरों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। लुटेरे जिम संचालक के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये। बाइक चालक लुटेरा लाल रंग की शर्ट पहने हेलमेट लगाया था जबकि पीछे बैठा साथी मास्क पहने था। बताया जाता है की घटना क्षेत्र के इलाके में देर रात तक अराजक तत्वों व नशेड़ियों का जमघट रहता है। पवन ने घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा है। पवन अक्सर छोटे भाई के साथ जाता था लेकिन वह कल अकेला ही गया था।
किशोर गायब
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढ़ी मुरीद खां निवासी निर्मल कुमार की पत्नी व्रज कुमारी ने पुत्र के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को अवगत कराया कि मेरा पुत्र जयदेव उम्र लगभग 14 वर्ष एक अक्टूबर को समय लगभग 7 बजे शाम घर से अचानक विना बताये कही चला गया।
देर शाम तक घर वापस न आने पर मैने व परिवार वालो ने जयदेव की काफी खोजबीन
की। सभी मिलने वालो रिश्तेदारों में पता कर लिया है लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया।