यादवों की दबंगई: कॉलेज में बंधक बनाकर युवकों की पिटाई

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम हमीर खेड़ा के दबंग यादवों ने गांव के 7 युवकों को कॉलेज में बंधक बनाकर पिटाई की है। जिस गांव में दहशत व्याप्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवकों को मुक्त कराया। गांव के दबंग यादव परिवार की युवती 30 सितंबर को गांव के राधा कृष्ण शर्मा के बेटे आकाश के साथ कहीं चली गई। युवती के दबंग परिजनों ने गांव में ही रहने वाले आकाश के सजातीय चार दोस्तों को जानकारी करने के बहाने कल कॉलेज में बुलाया।

युवकों से लड़की व आकाश के बारे में जानकारी की गई कि तुम लोग लडकी को कहां छोड़ कर आए हो और वह समय वह कहां है। जब लड़कों ने कोई जानकारी होने से मना कर दिया तब उनकी पिटाई की गई। सूचना मिलने पर थाना मेरापुर पुलिस ने आज युवकों को कल से मुक्त कराया और उन्हें थाने ले गई। दबंग ने गांव आने वाले दरोगा के साथ यह कहकर बदसलूकी की कि तुम बिना इजाजत यहां क्यों आए हो। निर्दोष युवकों की पिटाई किए जाने से गांव के शर्मा समाज में जबरदस्त आक्रोश प्राप्त है। सजातीय लोगों की ही हिमायत करने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव से पीड़ित शर्मा समाज के लोगों ने पूछा है क्या अखिलेश यादव इस मामले की भी जांच कराएंगे।

आकाश के पिता राधाकृष्ण जनपद मैनपुरी में भाजपा विधायक रामनरेश अग्निहोत्री के राममूर्ति कोल्ड स्टोरेज में नौकरी करते हैं। राधाकृष्ण ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि आकाश सबसे छोटा बेटा है वह वीडियोग्राफी का काम करता है। उसके लड़की से काफी समय से संबंध थे इस बात की जानकारी होने पर मैंने आकाश से लड़की से दूर रहने को कहा था। लड़की के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी थी। जब आकाश ने मेरी बात नहीं मानी तो मैंने उससे संबंध विच्छेद कर सूचना अखबार में छपाई और जायदाद से बेदखल करने के लिए अदालत में मुकदमा दायर कर दिया है।

राधाकृष्ण शर्मा ने बताया कि गांव के शर्मा समाज के सात युवकों को बंधक बनाकर पीटा गया। जिनमें रामनिवास, शिवकुमार, अनुराग, आशुतोष, भूपेंद्र, अभिषेक एवं प्रांशु शर्मा शामिल है। इसके अलावा कई युवकों की पिटाई कर उन्हें थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया था।

थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया युवकों को बंधक बनाकर पिटाई किए जाने की शिकायत मिलने पर युवकों को मुक्त कराया है उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। वह लोग रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर लिख रहे लिख रहे हैं। लड़की के अपहरण की रिपोर्ट के बारे में पूछें जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया की लड़की फतेहगढ़ में परिजनों के साथ रहती थी फतेहगढ़ में लड़की की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई है।

error: Content is protected !!