पीएम सूर्यघर मुफ्त विजली योजना में 14 हजार का लक्ष्य

फर्रूखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में उ0प्र0 नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण(यूपी नेडा) के तत्वाधान में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त विजली योजना के सफल क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि बिजली विभाग योजना के लाभ के बारे मे उपभोक्ताओं को अवगत करायेगा।

उपभोक्ताओं को नेट मीटर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी विद्युत विभाग की है। उन्होंने कहा कि मुख्त विकास अधिकारी व एल डी एम संयुक्त रूप लोनिंग के लिये बैंकों का लक्ष्य निर्धारित करे। उक्त योजना में 14000 का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है। योजना की नई गाइडलाइन में 3 किलोवाट तक के लोन के लिये आई0टी0आर0 की जरूरत नही है।

पीओ नेडा को सभी वेंडरो के मोबाइल नम्बर सभी ईओ व बीडीओ को उपलब्ध कराने के लिये की हिदायत दी गई। जिलाधिकारी ने हैंडबिल बाटकर उक्त योजना के प्रचार प्रसार के लिये निर्देशित करते हुए अक्टूबर तक लक्ष्य के 50 प्रतिशत को प्राप्त करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अपर उप जिलाधिकारी सदर एलडीएम व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!