फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले चारो लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष बलराज भाटी मेडिकल चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा, जसमई चौकी इंचार्ज नरसिंह दीवान लाल सिंह, सिपाही विपिन बालियान एवं गौरव गौरव सिंह ने घेराबंदी बंदी करके चारो लुटेरों को पकड़ लिया। पकड़े गए लुटेरों में थाना क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा निवासी शेखर बाथम पुत्र विनोद, सूरज उर्फ अऊआ पुत्र विशन पड़ोसी गांव नूरपुर निवासी सिद्धार्थ जाटव पुत्र प्रवेश कुमार तथा कोतवाली कायमगंज के मुबारक नगर निकट ईदगाह निवासी अवनीश पुत्र नरेश शामिल है।
पुलिस ने लुटेरों से 6120 सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, एटीएम व आधार कार्ड के साथ ही पर्स बरामद किया है। लुटेरों ने पुलिस को बताया कि हम लोग जुआ खेलते हैं इसीलिए मौका मिलने पर लूटपाट कर लेते हैं। जिन्होंने नाला बघार निवासी चाट व्यापारी राजीव शाक्य के यहां 15 अक्टूबर को की गई वारदात का इकबाल किया है। घटना के समय सिद्धार्थ छत पर खड़ा रहा उसके तीनों साथी मकान के अंदर घुसे थे। जो सीसीटीवी में कैद हो गए थे शेखर छत से कूद गया था जिससे उसके कूल्हे में फैक्चर हो गया था।
शेखर को उसके साथी उठाकर घर ले गए थे परिजनों ने घटना वाली रात ही लुटेरे शेखर को एक्सीडेंट में घायल बताकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। मालूम हो की शेखर जसमई पुलिस चौकी के निकट गोलगप्पे की ठेली लगता था जबकि पुलिस चौकी के निकट ही सूरज चाऊमीन व मोमोज ठेली पर बेचता था।
मालूम हो कि रात दुकान में सोते समय व्यापारी राजीव शाक्य को मार डालने का प्रयास किया गया। थाना मऊदरवाजा के नाला बघार निवासी पकौडी दुकानदार राजीव शाक्य ने तीन नकाबपोश हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक 15 अक्टूबर की रात समय लगभग 1.45 बजे राजीव के मकान में तीन अज्ञात व्यक्ति घुस गये। जिन्होंने सोते समय ही राजीव को बिस्तर पर पकड़ लिया। मारपीट कर तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने राजीव के मुंह पर मुक्का (घूसा) मारा जिससे राजीव के मुंह व दांत में भी चोट लगी थी।
राजीव के चिल्लाने पर किरायेदार छात्र आनन्द कुमार ने राजीव को बचाया। आनन्द कुमार के आने पर उपरोक्त व्यक्ति भाग गये। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा राजीव के मुंह पर तकिया रखकर गला भी दबाया गया। राजीव की जेब से अलमारी की चाभी निकालने की कोशिश की। विदित है कि राजीव के आवास से 5 अक्टूबर 23 को लगभग नौ लाख रुपये अज्ञात चुराये गए थे। जिसकी एफआईआर करायी गयी थी। घटना की सूचना मिलने पर मेडिकल चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा मौके पर पहुंचे थे पुलिस को लुटेरे का स्पोर्ट का एक जूता राजीव के कमरे में तथा दूसरा जूता राजीव के मकान के पीछे खाली प्लाट में मिला।
पुलिस को राजीव के पड़ोसी अनिल शाक्य की छत से बांधी गई एक रस्सी भी मिली थी। लुटेरे अनिल की छत से रस्सी के सहारे राजीव के मकान की छत पर उतरे थे चोरों अंदर से छत का जीना खोलकर अंदर घुसे। बेसमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर उनके तार निकाले। किराएदार अनिल के शोर मचाने पर एक लुटेरा एक जूता छोड़कर दो मंजिली छत से राजीव के मकान के पीछे प्लाट में कूदा था। करीब 35 फीट ऊंचाई से कूदने के कारण लुटेरे को फैक्चर हो गया था। उसके दोनों साथी जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते भागे थे