क्रिकेट फाइनल में भगत सिंह हाउस विजयी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मेजर एसडीसिंह विश्वविद्यालय के तत्वावधान में श्री बाबू सिंह दद्दू जी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित खेल सप्ताह ‘स्पर्धा 2024’ का आज समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में सभी खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्वाइंट्स के आधार पर नेहरू हाउस को विजेता घोषित किया गया। इससे पूर्व खेले गए क्रिकेट मैच के रोमांचक फाइनल मुकाबले में भगत सिंह हाउस की टीम ने अपनी प्रतिद्वन्दी टीम रानी लक्ष्मीबाई की टीम को हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया।

भगत सिंह हाउस की ओर से खेल रहे बी.एससी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र केशव सर्वाधिक 57 रन तथा एक विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच घोषित किये गये। मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय के क्रीड़ा मैदान पर फाइनल मैच की क्रिकेट टीम भगत सिंह हाउस एवं रानी लक्ष्मीबाई हाउस के बीच टॉस हुआ। जिसमें टॉस जीतकर रानी लक्ष्मीबाई के खिलाड़ियों ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए भगत सिंह हाउस की टीम ने मैन ऑफ द मैच केशव के 57 रन की बदौलत 15 ओवरों में 5 विकेट पर 130 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भगत सिंह हाउस की ओर से सत्यम ने 30, सूरज ने 19 तथा अजय ने 11 रनों का योगदान दिया।

जबकि रानी लक्ष्मी बाई के बॉलर भगत सिंह हाउस के मात्र 5 खिलाड़ी ही आउट कर सके। रानी लक्ष्मीबाई हाउस की ओर से विवेक, शाकिब और आफताब ने एक एक विकेट गिराने में सफलता प्राप्त की। दूसरी ओर रानी लक्ष्मी बाई की पूरी टीम 14 ओवर में सिर्फ 64 रन बनाकर ढेर हो गई। भगत सिंह हाउस के बॉलर अंशुल ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि सत्यम और सत्या ने दो दो विकेट चटकाये। इसके अलावा आलोक एवं केशव ने भी एक एक विकेट पाने में सफलता प्राप्त की।

प्रतियोगिता के अंत में मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रंगनाथ मिश्र, कुल सचिव रंजीत यादव, डिप्टी रजिस्ट्रार मानवेंद्र सिंह तथा नर्सिंग कॉलेज की डीन डॉ. शेरीन पी एलेक्स ने विजयी भगत सिंह हाउस को ट्रॉफी प्रदान की। इसके अलावा सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली नेहरू हाउस को स्पर्धा 2024 खेल सीरीज का विजेता घोषित कर ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर कुलपति डॉ. रंगनाथ मिश्र स्पर्धा 2024 के सफल आयोजन पर सभी डीन डॉ. शेरीन पी एलेक्स व उनकी टीम सहित भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि खेल में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए प्रतिद्वन्दता नहीं। रजिस्ट्रार रंजीत यादव ने कहा कि जिस प्रकार विद्यार्थियों में खेल के प्रति अपना उत्साह दिखाया है, उसी प्रकार अध्ययन के क्षेत्र में भी वे नए कीर्तिमान स्थापित करें। अंत में नर्सिंग फैकल्टी की डीन डॉ. शेरीन पी एलेक्स ने स्पर्धा 2024 के सफल आयोजन के लिए सभी साथी शिक्षकों एवं सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!