फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कमालगंज थाना पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाले ग्राम नगला पन्ना निवासी मुनीम पुत्र राजेंद्र व चैया पुत्र नेपाल के विरुद्ध छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पड़ोसी गांव की 10 वर्षीय किशोरी बीते दिन 3 बजे घर से करीब 2 किलोमीटर दूर कटरी में जानवर चराने गई थी। वहीं आरोपी भी जानवर चला रहे थे जिन्होंने मौका देखकर किशोरी को पकड़ लिया और उसे झाड़ियां में ले गए। युवकों ने दुष्कर्म करने की नीयत से किशोरी के साथ छेड़खानी कर उसके कपड़े उतारे।
किशोरी के विरोध करने पर उसका मुंह व गला दबाया गया। किशोरी किसी तरह छूट कर शाम 6 बजे घर पहुंची और दादी को पूरी घटना बताई। किशोरी के बाबा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला ने फांसी लगाई
थाना राजेपुर के ग्राम रामपुर जगराजपुर निवासी होमगार्ड विपिन की 30 वर्षीय की पत्नी लक्ष्मी ने छत के कुंडे से फांसी लगाकर जान दे दी। विपिन तहसील अमृतपुर में होमगार्ड की नौकरी करता है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।