सीपीआई फ्यूचर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल इंटर स्कूल चैंपियनशिप का उपविजेता

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फ्यूचर यूनिवर्सिटी, बरेली में आयोजित वॉलीबॉल इंटर स्कूल चैंपियनशिप में 26 स्कूलों की भिड़ंत में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीक्रेटहर्ट स्कूल के साथ फाइनल मैच खेलते हुए उपविजेता के रूप में उभरा। यह प्रतियोगिता 29 नवंबर 2024 को आरंभ होकर आज 1 दिसंबर 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया जिनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सीपी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने अपने खेल कौशल और टीमवर्क से सभी को प्रभावित किया।

फाइनल तक के सफर में उन्होंने अपने खेल के स्तर और समर्पण का परिचय देते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। आयुष प्रताप, देवांश वर्मा, अपूर्व, अनुराग, अथर्व,अब्दुल्ला, अनमोल, कुशल, उपेंद्र,शहजाद अहमद, अंकुर,अभिनव, ग़ुलाम-ए-मुईनुद्दीन, फ़रहान सहित पूरी टीम प्रसन्न और उत्साहित थी। फाइनल मैच के उपरांत, सीपी इंटरनेशनल स्कूल की वॉलीबॉल टीम और उनके प्रशिक्षक अंजनी कुमार को फ्यूचर यूनिवर्सिटी की ओर से ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और 11 हजार का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में भागीदारी न केवल छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह उन्हें अनुशासन और टीम भावना भी सिखाती है। विद्यालय की उप निदेशिका श्रीमती अंजू राजे, ने कहा कि छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विद्यालय के खेल कार्यक्रमों को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रधानाचार्य संजय बिष्ट, ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने टीम के प्रत्येक सदस्य को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। सीपी इंटरनेशनल स्कूल की इस उपलब्धि ने सभी छात्रों और अभिभावकों के लिए गर्व का माहौल बनाया है। विद्यालय प्रबंधन ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!