युवती ने लगाई फांसी:अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कायमगंज कोतवाली के ग्राम अरियारा निवासी राहुल कुमार शाक्य की 26 वर्षीय पत्नी निधि ने घर में ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुर सुरजीत ने शव को फांसी से उतारा निधि के दो छोटे बच्चे हैं। जलालाबाद के परिजनों ने मायके पहुंचने पर जोरदार हंगामा मचाया और निधि की हत्या करने का आरोप लगाया।

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कायमगंज कोतवाली के ग्राम जिजपुरा निवासी 55 वर्षीय से राम भजन जाटव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राम भजन रायपुर खास गेस्ट हाउस में बेटा विकास के साथ बाइक से दावत खाने गया था। गांव के वलवीर ने यह कहकर विकास को घर जाने को कहा कि राम भजन मेरे साथ आ जायेंगे। गंभीर अवस्था में राम भजन रायपुर आरा मशीन के निकट पड़े मिले। सीएचसी ले जाने पर डॉक्टर ने राम भजन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।

फायर करने का आरोप

कोतवाली कायमगंज के ग्राम लखनपुर निवासी वालकिशन जाटव ने बीती शाम 6 बजे परचून की दुकान पर बैठने के दौरान गांव के ओमश्री शाक्य पर तमंचे से फायर कर करने का आरोप लगाया। बालकिशन ने पुलिस से शिकायत की कि मैं गोली लगने से बाल बाल बच गया।