रुपये ठगने वाले ने महिला से दुष्कर्म कर बनाया ऑडियो

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर पीड़िता थाना जहानगंज के ग्राम कुआंखेड़ा निवासी अभिलाष की 45 वर्षीय की पत्नी शीला की रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें अनुराग उम्र लगभग 41 वर्ष पुत्र नत्थू सिंह, मोहल्ला जटवारा कदीम, व अखिलेश पाण्डेय उर्फ सूरज उम्र लगभग 44 वर्ष पुत्र हरीशंकर. निवासी सेनापति स्ट्रीट कोतवाली फर्रुखाबाद, नरेन्द्र उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र बृजलाल, निवासी अवन्तीवाई नगर, थाना मोहम्मदाबाद को आरोपी बनाया गया। रिपोर्ट में पीड़ित महिला ने कहा है कि मेरी जान पहचान वाले नरेन्द्र व अनुराग मेरे घर आते जाते थे।

नरेन्द्र ने कहा कि हमारे यहां नगर पंचायत में सफाई कर्मी की नियुक्ति होनी है। जिसका काम हमारे मिलने वाले अखिलेश कुमार पांडेय करवाते हैं। प्र अनुराग व नरेन्द्र ने कहा कि तुमसे देढ़ लाख रुपए लगेगे तुम्हारा काम हो जायेगा 50 हजार पहले एडवांस में देने पड़ेगे। महिला को अनुराग व नरेन्द्र बुलाकर अनुराग अपने घर अजमतपुर लेकर गये। वही पर श अखिलेश पाण्डेय मिले उन्होने कहा कि तुम रूपया दे दो, हम तुम्हारा काम करवा देगें। हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है हमे अखिलेश पाण्डेय उर्फ सूरज कहते हैं।
अनुराग ने शीला से रुपए लेकर अखिलेश पाण्डेय को दिये। तब से बराबर ही उक्त लोग आजकल करते रहे कि तुम्हारा काम हो जायेगा। लगभग दो वर्ष बीत जाने पर भी उक्त लोगों ने जब नौकरी नहीं लगवायी तो शीला ने अपना रुपया वापस मांगा तो उक्त अनुराग व नरेन्द्र ने कहा कि तुम घर पर आओ, हम तुम्हे रूपया दिलवा देगे। शीला उक्त लोगों के विश्वास पर अनुराग के घर 30 सितंबर 22 को समय करीब 12 बजे दिन अजमतपुर गयी। वहां अनुराग,नरेन्द्र अखिलेश कुमार पाण्डेय मिले।

महिला ने रूपये माँगे तो अखिलेश कुमार पाण्डेय व नरेन्द्र ने कहा कि अनुराग रूपये अन्दर ले जाकर दे दो। तभी अनुराग ने अन्दर कमरे में पकड़कर मारपीट कर गिरा दिया व जबरन बुरा काम किया। महिला चीखती रही लेकिन उक्त लोग नहीं माने।