फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कादरी गेट थाने के ग्राम नगला कलार भाऊपुर खुर्द निवासी पूर्व सैनिक सुघर सिंह से मकान ठेका निर्माण के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की गई। कादरी गेट थाना पुलिस ने सुघर सिंह की ओर से ठगी की रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें कोतवाली फतेहगढ़ आरटीओ ऑफिस नेखपुर पुल के निकट निवासी गौरव शाक्य पुत्र रमेश चंद्र, उसकी पत्नी प्रिया, पुत्र आयुष कुमार कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कासिमबाग निवासी नक्शा नवीस शिवम प्रजापती,मसेनी कादरी गेट रोड निवासी नितिन मिश्रा, थाना मऊ दरवाजा के ग्राम ढिलावल गढ़िया निवासी योगेंद्र एवं विकास नगर बढ़पुर अंडरपास क्रॉसिंग के निकट रहने वाले सनी को आरोपी बनाया है।
रिपोर्ट में सुघर सिंह ने कहा है कि प्रार्थी भूतपूर्व सैनिक है जो जुलाई वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हुआ है। प्रार्थी ने अपनी पत्नी सुनीता पाल के नाम एक किता प्लाट 33 वाई 65 स्थित नगला कलार भाऊपुर खुर्द में खरीदा था। जिसका प्रार्थी ने मय मेटेरियल निर्माण का ठेका गौरव शाक्य को दिया था जिनसे 1070/- रूपए वर्ग फुट के हिसाब से कुल 63,87,000/रुपये (तिरेसठ लाख सतासी हजार रूपयों) में बात हुई थी। गौरव ने प्राथी के मकान का निर्माण कार्य शुरू किया। प्रार्थी की पुत्री मोनिका पाल ने उक्त गौरव शाक्य के खाते में फोन पे के माध्यम से निर्माण की धनराशि 63,81,000/- रुपये उक्त गौरव के खाते में स्थानान्तरित कर दी।
किन्तु उक्त गौरव शाक्य ने प्रार्थी का निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर टाले वाले करने लगा। प्रार्थी लगातार गौरव शाक्य के चक्कर लगाता रहा। किन्तु प्रार्थी का काम न करके उक्त गौरव शाक्य ने कुछ गैंगवार टाइप दो लड़को योगेन्द्र व सनी को 16.10.24 को सायं को प्रार्थी के मकान स्थित नगला कलार भाऊपुर खुद पर भेजे। मेरी पत्नी मौके पर मौजूद थी जब प्रार्थी की पत्नी उक्त दबंग लड़कों को घर में घुसने से मना किया तो उक्त दोनों लड़कों ने प्रार्थी की पत्नी के साथ गाली गलौज व अभद्रता की तथा जान से मारने की धमकी दी।
उक्त घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में रिकार्ड है। प्रार्थी भी उक्त लोगों से जाने पहले आ गया और प्रार्थी ने पुलिस को फोन कर बुलाया। पुलिस के आने पर उक्त आरोपियों ने अपना गुनाह छिपाकर बयान दिया कि मैं अपना निर्माण कार्य की मशीनरी लेने आया हूं। पुलिस ने दोनो पक्षों को चौकी आई.टी.आई जाने की बात कही। प्रार्थी आई.टी.आई चौकी पर गया किन्तु आरोपी नही आये। प्रार्थी चौकी पर ही बना रहा उधर गौरव शाक्य अपने साथियों योगेन्द्र, सनी आदि के साथ फिर से प्रार्थी के उक्त घर पर पहुंचा और गाली गलौज कर प्रार्थी को देख लेने की बात कहकर धमकी देता रहा।
ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। प्रार्थी ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि जिले में एक सक्रिय गैंग है जिसमें पांच सदस्य है। शिवम
प्रजापति (नक्शा नवीस) तथा नितिन मिश्रा जो गुण्डा प्रवृत्ति का है तथा गौरव के साथ रहता है, प्रिया, गौरव की पत्नी है जो लेवर आफिस विकास भवन में किसी हक से बैठ रही है तथा आयुष कुमार पुत्र रमेशचन्द्र इन पांच लोगों ने एक आफ़िस मसेनी चौराहा कैट रोड़ पर है जिसमें एक फर्जी निर्मला कांस्ट्रक्शन का बोर्ड लगा था जो अब हट गया है। उक्त लोग प्रार्थी का 63,81,000 रुपये हड़प चुके है और प्रार्थी के मकान कार्य 50 प्रतिशत आधा ही हुआ है।
प्रार्थी अपने आपको ठगा सा महसूस कर काफी डरा व सहमा हुआ है। उक्त आरोपी हड़पी हुयी रकम को पचाने हेतु प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के जानमाल के दुश्मन बने हुए है। प्रार्थी उक्त घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने गया परन्तु वहां पर प्रार्थी की कोई सुनवाई नहीं हुई।