फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) चीते के हमले में वनरक्षक सहित कई ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया। थाना मऊदरवाजा के ग्राम पटपटागंज टिमरुआ क्षेत्र में आज सुबह चीते को देखा गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से चीते को पकड़ने को प्रयास किया। खूंखार चीते ने पकड़ने वालों पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में वन विभाग के वनरक्षक सिद्धार्थ देवानंद दुबे, ग्राम जसमई निवासी राकेश कुमार दीक्षित आदि कई लोग घायल हो गए। वनरक्षक श्री दुबे को डॉक्टर हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल में एवं राकेश कुमार दीक्षित को ग्राम पचपुखरा स्थित जय माता दी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डाक्टर हरिदत्त द्विवेदी ने एफबीडी न्यूज़ को बताया की चीते के हमले में वनरक्षक सिद्धार्थ दुबे बाल बाल बच गए हैं। चीते ने उनकी गर्दन पकड़ने के लिए हमला किया था लेकिन श्री दुबे ने गर्दन नीचे करके जान बचा ली।
श्री दुबे के मुंह एवं वांह में कई गहरे घाव हैं टांके लगाकर उपचार किया जा रहा है। जय माता दी हॉस्पिटल के डॉक्टर योगेश शाक्य ने बताया की 55 वर्षीय राकेश कुमार दीक्षित की पीठ व हाथ में चीते के हमले के घाव है। डॉक्टर शाक्य ने बताया कि राकेश कुमार मट्टा की मडैया क्षेत्र में खेत में पानी लगाने गए थे। बताया गया कि कई अन्य घायलों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर पहुंची। संभावित घायलों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी बुलाया गया। चीते को देखने के लिए ड्रोन कैमरा उड़ाया गया। फिलहाल चीता नजर नहीं आ रहा है। चीते के हमले में दो छात्र, वन विभाग के वन दरोगा एवं वनरक्षक सचिन सहित तीन कर्मचारी सहित देढ दर्जन लोग घायल हुए हैं। चीते ने सुबह 8 बजे खेत में ग्रामीण पर हमला किया। ग्रामीण के शोर मचाने पर पूरे इलाके में दहशत फैल गई। डीएम के निर्देश पर सुरक्षा को देखते हुए इलाके के सभी स्कूलों को तुरंत ही बंद कर दिया गया, जिससे छात्र सुरक्षित घर पहुंच सके।
चीते के हमले से ग्राम खतवापुर निवासी छात्र सुखदेव राजपूत घायल हो गया। महावीर इंटर कॉलेज नगला खैरबंद में कक्षा 11 का छात्र सुखदेव सुबह करीब 7.30 बजे साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रहा था। गांव के बाहर ही चीते ने उसके ऊपर हमला कर दिया। इसी दौरान चीते ने मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक पर भी हमला किया। चीते के हमले में ग्राम पर पटपरागंज के छात्र सुखदेव पुत्र धर्मेंद्र एवं शिवम पुत्र जयचंद भी घायल हो गए दोनों छात्र साइकिल से पढ़ने जा रहे थे।