बुद्ध विहार में लगे पर्यटन विभाग के बोर्ड को क्षतिग्रस्त किया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अराजक तत्वों ने आज शाम संकिसा धम्मालोंको बुद्ध विहार परिसर में लगे पुरातत्व विभाग के बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया। बुद्ध विहार के अध्यक्ष एवं प्रमुख कर्मवीर शाक्य ने बोर्ड क्षतिग्रस्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मेरापुर थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया है।
श्री शाक्य ने थानाध्यक्ष को अवगत कराया कि पुरातत्व विभाग के द्वारा धम्मालोंको बुद्ध विहार प्रबंधन सेवा ट्रस्ट की जगह पर पुरातत्व विभाग ने बोर्ड लगाया है।

ग्राम पुनपालपुर निवासी जवाहर के नाती हरिओम, गांव के रोशन लाल तीन-चार लोगों के साथ बुद्ध विहार स्थल पहुंचे।

जिन्होंने पुरातत्व पुरातत्व विभाग के द्वारा लगाए गए बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया। बुद्ध विहार के भिक्षुओं ने बोर्ड को क्षतिग्रस्त करने का विरोध किया तो वह लोग यह धमकी दे गए इस बोर्ड को किसी भी कीमत पर यहां स्थापित नहीं होने देंगे। श्री शाक्य ने पुलिस को अवगत कराया कि मैंने जवाहर के नाजायज पट्टे को खारिज कर दिया करवा दिया, जिसके कारण वह रंजिश मानते हैं। मालूम हो कि पुरातत्व विभाग ने आज ही संकिसा तिराहे के अलावा अन्य बुद्ध विहारों के पास पुरातत्व विभाग के बोर्ड लगवाए हैं।

error: Content is protected !!