फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लोकसभा में नेता विरोधी दल सांसद राहुल गांधी के द्वारा धक्का दिया जाने से सांसद मुकेश राजपूत एवं सांसद सारंगी जख्मी हो गए हैं। जिनको अस्पताल ले जाया गया। tv चैनलों पर सांसद मुकेश राजपूत के घायल होने की खबर देखते ही भाजपाइयों एवं समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया है। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को tv पर आरोप लगाते देखा गया कि राहुल गांधी झगड़ा करने की नियत से आए थे। 
राहुल गांधी ने हमारे सांसदों को धक्का दिया राहुल गांधी ने दोनो हाथों से धक्का का दिया।
हमारे प्रदर्शन में जबरदस्ती घुसी राहुल गांधी। tv पर देखा गया कि सांसद अनुराग ठाकुर एवं बांसुरी स्वराज घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने सांसद मार्ग थाने गए हैं।

फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के निजी सचिव अनूप मिश्रा ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर अस्पताल में भर्ती मुकेश राजपूत से बातचीत का उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है।सांसद श्री राजपूत राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है।






