फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सातनपुर मंडी समिति के सभापति एवं नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल ने सार्वजनिक रूप से किसानों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। सिटी मजिस्ट्रेट मंडी सचिव के साथ किसान नेता राकेश टिकैत के मंच के सामने पहुंचे। मंच पर आगे बैठे टिकैत ने इन अधिकारियों को मंच पर बुलाकर अपने पास बैठाया। भाकियू के जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य आदि श्री टिकैत को समस्याओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसानों से 50 किलो आलू लेकर 47 किलो का भुगतान किया जाता है। 
आढ़ती व व्यापारी अंगौछे के अंदर उंगलियों से आलू का कथित भाव करके किसानों का शोषण करते हैं। नियमानुसार आलू की खुली नीलामी होनी चाहिए। श्री टिकैत ने मंच पर खड़े होकर यूनियन के पदाधिकारी से ज्ञापन सिटी मजिस्टेट को दिलवाया। उन्होंने सिटी स्टेट को माइक स्टैंड पर जाकर कार्रवाई करने के बारे में बताने को कहा। सिटी में मजिस्टेट में मंच के माइक से सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वह किसान नेताओं के साथ बैठकर समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान दौरान मंच पर व मंच के सामने अपरा तफरी मची रही। किसान नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में टिकैत के साथ फोटो खींचने और सेल्फी लेने की होड मची रही। 
आयोजक मीडिया कर्मियों को समय पर पानी तक नहीं पिलवा सके, जबकि मीडिया कर्मी 11 बजे ही सभा स्थल पर पहुंच गए थे। जिला महासचिव लक्ष्मी शंकर जोशी ने मंच से जिला प्रशासन द्वारा लंगर में खाना खाने वाले किसानों के लिए पानी की व्यवस्था न कर पाने का रोना रोया। किसानों के लिए पूरी आलू की सब्जी छोले एवं चावल की व्यवस्था की गई थी। श्री टिकट के भाषण से पूर्व ही भोजन व्यवस्था खत्म हो गई थी।
आलू की लोडिंग प्रभावित
किसान यूनियन की पंचायत के कारण सातनपुर मंडी में आलू की लोडिंग का काम काफी प्रभावित हुआ। जाम की समस्या से बचने के लिए आईटीआई चौराहा एवं सेंट्रल जेल चौराहे पर ट्रकों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी। जिसके कारण आलू से भरे कई दर्जन ट्रक मंडी में कई घंटे तक खड़े रहे। आलू आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंकू वर्मा ने एफबीडी न्यूज को बताया कि किसानों की भीड़ की उम्मीद में किसान यूनियन की पंचायत मंडी में हुई है। हजारों किसान आज मंडी में करीब 70 हजार आलू के पैकेट बेचकर घर चले गए।
जिसके कारण ही किसान यूनियन की पंचायत में भीड़ नहीं दिखी। उन्होंने बताया कि यदि किसान मिट्टी रहित व कटा खराब आलू छांट का लायें तो अधिक आलू तौल की समस्या खत्म हो जाएगी। देखा गया कि टिकैत के आने के बाद लोगों ने जाना शुरू कर दिया था। किसानों के बैठने के लिए डाली गई दरी खाली देखी गई। किसानों की पंचायत में पड़ोसी जिला मैनपुरी एटा शाहजहांपुर कानपुर आदि जनपदों के पदाधिकारी आए थे। अब किसानों का किसान यूनियनों से मोह भंग हो चुका है।
चोर ने आढती के रुपए उड़ाए
शातिर चोर ने आलू आढती दीवान सिंह कि जब से 15 हजार उड़ा दिए। आढ़ती श्री सिंह किसान नेता राकेश टिकट के द्वारा मंच की ओर जाते समय भीड़ में शामिल हुए थे।






