फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) यादवों से हुए झगड़े में पुलिस ने प्रधान पति सहित शाक्य समाज के 9 लोगों को गिरफ्तार कर आज चालान कर दिया। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने आज ग्राम भोपत नगला निवासी प्रधान श्रीमती रीता देवी के पति श्याम शाक्य, सरवन शाक्य, पवन शाक्य, अनिकेत शाक्य, शिवम शाक्य सूरज शाक्य,रोहित शाक्य विवेक शाक्य एवं जितेंद्र शाक्य का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया। दूसरे पक्ष किसी यादव की गिरफ्तारी न होने के कारण शाक्य समाज में रोष व्याप्त हो गया। बताया जाता है कि बीते दिन भोतनगला के ग्रामीणों ने खेतों में एक गाय पकड़ ली थी।
तभी दूसरी गाय को आता देख उसे पकड़ने का प्रयास किया। तभी मोहल्ला बैजनाथ स्ट्रीट निवासी स्वर्गीय चरन सिंह यादव के परिवार के युवक ने कहा कि किसी भी काछी में हिम्मत नहीं है कि मेरी गाय पकड़ ले। इसी विवाद के दौरान गांव के सतीश शाक्य एडवोकेट के बेटे अनुपम से यादव का विवाद हो गया। गुस्साए यादव ने अनुपम को थप्पड़ मार दिया अनुपम कर्बला रोड स्थित अपनी दुकान पर बैठा था। इस दौरान कई यादव वहां पहुंच गए जिन्होंने अनुपम की पैरवी करने वाले दुकानदार नितिन शाक्य की पिटाई कर दी।
नितिन ने गांव में फोन कर घटना की जानकारी दी। हमलावर यादव मारपीट करने के बाद घटनास्थल से थोड़ी दूर शराब ठेका के निकट अपनी दुकानों में चले गए। श्याम शाक्य हमलावर यादव को डांटना लगे तभी यादव ने श्याम का गिरेबान पकड़ लिया। इस दौरान गांव के तमाम लोग वहां पहुंच गए जिन्होंने जब यादव को प्रधान पति का गिरेबान पकड़े देखा तो वह लोग हमलावर हो गए। यादव लोगों ने पड़ोस की आरा मशीन से फंटी उठाकर शाक्यों की की जमकर पिटाई की। इस हमले में प्रधान पति का भाई प्रमोद, मोहित एवं नितिन घायल हो गए थे जिनका पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराया।
प्रधान पति श्याम ग्रामीणों की पैरवी में थाने गए थे तो पुलिस ने गांव वालों के साथ ही उनको भी हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि पुलिस ने प्रधान को छोड़ दिए जाने का शासन दिया लेकिन प्रधान ने यह कहकर छूटने से मना कर दिया कि या तो सभी लोगों को छोड़ो या सभी के साथ मेरी भी गिरफ्तारी करो। हमलावर सोमवीर यादव ने जांच के दौरान पुलिस को अपनी दुकानों में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज दिखाये जिसमें गिरफ्तार हुए लोग मौके पर दिखे। जबकि पीड़ित पक्ष की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। वह लोग पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं दे सके कि पहले हमारे ऊपर हमला हुआ है।
सोमवीर यादव की पैरवी में अधिवक्ता कुंदन अवस्थी भी थाने पहुंचे। सतीश शाक्य एडवोकेट ने पैरवी करके अपने बेटे अनुपम उर्फ लालू को छुड़वा लिया या। गांव वालों ने जमानत करवाने के लिए सतीश शाक्य एडवोकेट की मदद नहीं ली। बल्कि मोहल्ला ढुइयां निवासी सेवाराम शाक्य एडवोकेट से मदद ली। सेवाराम शक एडवोकेट ने बताया कि सभी नौ लोगों की जमानत हो गई है एक-एक लाख रुपए का मुचलका भरवाया गया है।
पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
गांव के संजीव शाक्य ने लूट एवं मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए बीती रात थाने में तहरीर दी थी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। संजीव ने बताया कि मैंने हमलावर यादवों से अपनी गायों को घर पर बांध कर रखने को कहा था इसी बात से गुस्साए यादव मेरी दुकान में घुस आए जिन्होंने मेरे बेटे हिमांशु आदि की पिटाई की। हमलावर दुकान की गोलक से 5000 हजार रुपए निकाल ले गए थे। पुलिस ने सोमवीर यादव की तहरीर पर प्रधान श्याम शाक्य आज ग्रामीणों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।






