फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा के ग्राम नूरपुर झौनी नगला पुलिया के निकट स्थित जूनियर स्कूल के के पास तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। स्कूल के निकट किसी ने नया मकान बनाया है वह व्यक्ति अकेला ही रहता है। उसने आज सुबह जब रोज़ की तरह सीसीटीवी कैमरा कंगाला तो उसे रात 1 बजे कैमरे में तेंदुआ दिखा। तेंदुआ मकान के सामने से गुजरते हुए पास के रास्ते से खाई की ओर जाते देखा गया। पड़ोस में रहने वाली महिला ने भी सुबह करीब 4 तेंदुआ जैसा जानवर दिखा।
तेंदुए की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी एवं थानाध्यक्ष बलराज भाटी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बताया कि यह तेंदुआ नहीं है तेंदुआ जैसी दिखने वाली जंगली बिल्ली है। वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को सलाह दी कि होशियार रहना। ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज देखकर बताया कि यह बीते दिनों पकड़े गए तेंदुए जैसा तेंदुआ ही है। जंगली बिल्ली इतनी बड़ी नहीं होती है और न ही तेंदुए जैसी दिखती है। तेंदुए के आ जाने पर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।
मालूम हो कि बीते दिनों पड़ोसी गांव जसमई क्षेत्र में तेंदुआ पड़कर कानपुर ले जाया गया था तेंदुए के हमले में करीब एक दर्जन ग्रामीण घायल हो गए थे। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बलराज भाटी ने बताया कि मैं वन विभाग की टीम के साथ मौके पर गया था। फुटेज में देखा गया जानवर जंगली बिल्ली मालूम पड़ती है। फुटेज को देहरादून भेजा गया है ताकि पता चल सके कि फुटेज में कौन सा जानवर है।