युवा, स्वरोजगार स्थापित कर देश को आगे बढ़ाएं

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जोगराज स्ट्रीट स्थित श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा 15 दिवसीय उद्यम स्थापना कार्यक्रम के अंतर्गत आज उद्यमी अनुज दीक्षित ने प्रतिभागियों को उद्यमिता की बारीकियां के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बैंक से सहायता प्राप्त कर आज हम उद्यम आसानी से स्थापित कर सकते हैं।

इससे हमारा देश मजबूत होगा और हमारी भी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी इसलिए युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने छात्रों को उद्यमिता से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर उन्होंने निसबड के बारे में विस्तार से अवगत करवाया और उन्होंने बताया की निसबड समय समय पर उद्यमिता एवं कौशल विकास पर ट्रेनिंग करवाती रहती है जिससे अभी तक बहुत से छात्रों को लाभ मिल चुका है। लोग आज अपना व्यवसाय शुरू करके आगे बढ़ रहे है साथ ही अन्य लोगो को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे है।

उन्होंने रोजगार प्रारंभ करने के लिए मुद्रा लोन आदि के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर सुरेन्द्र पाण्डेय, पूर्णिमा दीक्षित, सुपर्णा मिश्रा, शैलेन्द्र, फाल्गुनी, अनिकेत आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!