किशोरी का हत्यारा गिरफ्तार: बाल अपचारी भी पकड़े गये

फर्रुखाबाद। (एफबीआई न्यूज़) नवाबगंज थाना पुलिस ने किशोरी रोशनी राजपूत हत्याकांड का खुलासा कर दो बाल अपचारियों सहित हत्यारे सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। सचिन ग्राम सलेमपुर त्यौरी निवासी वीरेंद्र राजपूत का पुत्र है। सचिन ने थाना कादरी गेट के ग्राम कलार नगला निवासी अपने साले एवं साले के दोस्त की मदद से वारदात की थी। ग्राम सलेमपुर निवासी अवधेश राजपूत की 13 वर्षीय पुत्री रोशनी परसों अकेली खेतों में शौच करने गई थी। आरोपियों ने रोशनी को जाते समय खेत से अपहरण कर लिया और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।

रोशनी के शव को ग्राम ककियुली स्थित रामताल मंदिर परिसर के पेड़ पर लटका दिया था। जिससे यह समझा जाए कि किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। लोगों को पुलिस की कार्रवाई गले से नहीं उतरी है। यदि पुलिस ने सही आरोपियों को पकड़ा है तो पुलिस को आरोपियों के कारनामे को मीडिया के सामने उजागर करना चाहिए था। पुलिस ने आरोपियों को थाना परिसर के कमरों में बंद कर रखा और चालान जाते समय आरोपियों की मीडिया कर्मियों को बातचीत करने से मना कर दिया।

error: Content is protected !!