अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक कल 29 को

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक सभा की बैठक कल 29 दिसंबर को बुलाई गई है। अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक सभा के जिला संयोजक विनीता अग्निहोत्री ने बताया कि डा0 अशोक बाजपेई अध्यक्ष, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक सभा, उ० प्र० एवं अरविन्द कुमार कार्यकारी अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रभाकर श्रीवास्तव, कानपुर मण्डल प्रभारी के पर्यवेक्षण में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक सभा की जनपदीय कार्यकारिणी का गठन कल 29 दिसंबर दिन रविवार को अपरान्ह 1 बजे रेलवे रोड फर्रुखाबाद स्थित स्वामी रामानन्द बालिका इण्टर कालेज में होना सुनिश्चित हुआ है।

श्री अग्निहोत्री ने संबंधित सभी प्रबंधकों से बैठक में समय से शामिल होने की अपील की है।

error: Content is protected !!