फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) विधानसभा अमृतपुर के पूर्व प्रत्याशी, प्रभारी प्रदेश सचिव डा0 जितेन्द्र सिंह ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर पमारान, पिथनापुर एवं करनपुर दत्त में पी0डी0ए0 की नीतियों को सफल बनाने पर जबरदस्त चर्चा की। डा0 जितेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकसभा में गृहमंत्री अमितशाह द्वारा अपने दिए गये वक्तव्य में बाबा साहब का घोर अपमान किया गया है। उन्होंने नारा देते हुए कहा कि अब बाबा साहब के अपमान पर चर्चा घर-घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रभुत्व वादियों और उनके संगी साथी हमेशा आरक्षण के घोर विरोधी रहे है। 
सदियों से पीड़ा और आरक्षण दोनों ही पी0डी0ए0 को एक सूत्र करते है बाबा साहब संविधान और सामाजिक न्याय के सूत्र धार थे। डा0 जितेन्द्र सिंह ने सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, मंहगाई, जाति जनगणना, पी0डी0ए0 समाज को जागरूक करना, कस्बा अमृतपुर को नगर पंचायत बनाये जाने की एवं अमृतपुर क्षेत्र को ब्लाक बनाये जाने की अमृतपुर को बाढ़ से बचाने के लिए बांध बनाये जाने अन्ना पशुओं को पकड़कर गौशाला में रखे जाने एवं अमृतपुर इलाके में एक चीनी मिल लगवाये जाने पर जोरदारी से चर्चा की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भोला यादव जिला महासचिव इलियास मंसूरी जिला महासचिव शिवदेस प्रधान निरभान रामपाल सिंह यादव जिला सचिव सिंह बापू मुनिपाल पाल सिंह कृपाल सिंह अनिल अवस्थी राजपाल कश्यप एवं जोनल व सेक्टर व बूथ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर ने किया। यह जानकारी सह मीडिया प्रभारी रवी यादव ने दी है






