फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लोधी राजपूत एकता दिवस पर युवा संगठन की ओर से वाहनों की जोरदार रैली निकाली गई। नगर पंचायत संकिसा अध्यक्ष के प्रतिनिधि राहुल राजपूत व नवाबगंज टाउन एरिया के चेयरमैन अनिल राजपूत, सांसद पुत्र अमित राजपूत व रजनेश लोधी ने उम्मरपुर से झंडी दिखाकर वाहनों की रैली को रवाना किया। कडाकेदार सर्दी होने के कारण पहिया वाहनों का काफिला नवाबगंज पहुंच कर समाप्त हो गया। रैली के शुरू होने से पूर्व भाजपा नेता राहुल राजपूत आदि समाज के नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का आयोजक लोधी युवा संगठन उत्तर प्रदेश के संस्थापक लोधी अनुज राजपूत एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी राजेश राजपूत, जिलाध्यक्ष अभय लोधी राजपूत, जिला महामंत्री हेम सिंह लोधी, कार्यक्रम अध्यक्ष लोधी दुर्वेश राजपूत एवं लोधी युवा संगठन समस्त पदाधिकारियों ने किया था। रैली में दीपक राजपूत पूर्व प्रधान पुनपालपुर, रामलखन राजपूत,जिलाध्यक्ष लोधी अभय राजपूत, जिला महामंत्री लोधी हेमसिंह राजपूत, जिला सचिव लोधी अनुराग राजपूत, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोधी अपूर्व राजपूत, संयुक्त सचिव प्रभात राजपूत,सुनील राजपूत, श्यामसुंदर राजपूत,राजेश राजपूत।
पिंकू राजपूत, खेतल सिंह राजपूत,बदले राजपूत,विजय वर्मा प्रधान फरीदपुर,धर्मेंद्र राजपूत,राहुल राजपूत,अर्जुन राजपूत,अभिषेक राजपूत,नितिन राजपूत,अजय राजपूत,रंजीत राजपूत,विक्रम राजपूत,कौशलेंद्र राजपूत,भानुप्रताप राजपूत,दीपू राजपूत,अनुराग पाल,आयुष राजपूत, शिवम लोधी,सुरेंद्र सिंह,बिजेंद्र सिंह, जीनेश राजपूत,मुनीम राजपूत आदि सैकड़ो लोग बाइकों का चार पहिया वाहनों से शामिल रहे। कार्यक्रम के बाद लोधी समाज के नेताओं ने सांसद के आवास पर जाकर मुकेश राजपूत से भेंट की।






