रिश्तेदार ने हड़प लिए कथावाचक के डेढ़ करोड़ रुपए: केस दर्ज

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) जनपद कन्नौज थाना सौरिख के ग्राम मुर्रा निवासी शैलेश पाण्डेय पुत्र कृष्ण पाण्डेय को लालच देकर डेढ़ करोड़ रुपए हड़प लिए गए। श्री पांडे ने कस्बा व कोतवाली मोहम्मदाबाद निवासी मामा श्री सुरेन्द्र दीक्षित एवं कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला नुनहाई निवासी मामा के दामाद आलोक कुमार अग्निहोत्री व आलोक की पत्नी दिव्या के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। श्री पांडे ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सन 2022 में आलोक ने मुझसे एक करोड 20 लाख रुपए लिए थे।

इसके साथ ही एक 27 अक्टूबर 2022 का इकरार नामा (अमानती नामा) दिया था। जिसमें कहा गया था कि उक्त धनराशि एक वर्ष के उपरान्त लौटा दूंगा। मैने आलोक व उनकी पत्नी दिव्या अग्निहोत्री से कई बार पैसा लौटाने के लिये कहा। तो उन्होंने यह कहा कि कुछ दिन बाद वापस कर देगे। इन वार्तालाप की मेरे पास रिकार्डिंग उपलब्ध है। जब मैने आलोक एवं दिव्या अग्निहोत्री से फिर 18 अगस्त 2024 को पैसे वापस करने के लिए कहा तो इन्होने मारपीट करना शुरू कर दिया और घर से बार निकाल दिया। पीड़ित पांडे ने रिपोर्ट में कहा है कि इस प्रकरण में मुख्य भूमिका मेरे मामा
सुरेन्द्र दीक्षित तथा आलोक की पत्नी दिव्या अग्निहोत्री की है।

जो भी पैसा मैने इनको दिया वह आन लाइन तथा कैश के रूप में कानपुर में दिया था। मेरे पास जो जमा पूंजी थी वो मैने गांव में अपनी जमीन बेचकर तथा कानपुर में दो मकान बेचकर इकट्ठी की थी। वो इसने मुझे प्रलोभन देकर हड़प ली। मेरी पत्नी श्रीमती पूनम पाण्डेय के नाम एक प्लाट था उस प्लाट को भी उसने गिरवी रखवाकर 30 लाख रूपये ब्याज पर ले लिये। श्री पांडे ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मैं कथा वाचक हूं। लेकिन वह अपने मामा का पता व उनके दामाद के कारोबार के बारे में नहीं बता सके।

error: Content is protected !!