फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) लोधी युवा संगठन ने 31 दिसम्बर को लोधी राजपूत एकता दिवस का आयोजन किया है। लोधी राजपूत एकता दिवस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत व विशिष्ट अतिथि टाउन एरिया संकिसा चैयरमेन के प्रतिनिधि राहुल राजपूत होंगे। लोधी राजपूत एकता दिवस पर विविध कार्यक्रमों में बाइक महारैली का आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ों बाइकों के साथ चार पहिया वाहन भी शामिल होंगे।
वाहन महारैली का शुभारंभ 31 दिसम्बर को सुबह 10 बजे ग्राम उम्मरपुर सलेमपुर से होगा, महारैली नबावगंज होकर जसमई तिराहे पर समाप्त होगी। समाज को संगठित करने व समाज की जागरूकता के लिए ऐसा अनोखा कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। जिसकी लोगों में बड़ी उत्सुकता है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश राजपूत के निर्देश पर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लोधी युवा संगठन के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करने में जुटे हैं।


जिनमें मुख्य रूप से संगठन संस्थापक लोधी अनुज राजपूत, जिलाध्यक्ष लोधी अभय राजपूत, महामंत्री हेम सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष सुनील राजपूत, अनिल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी, आनंद राजपूत जिलाध्यक्ष लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज एसोसिएशन लक्ष्य फर्रुखाबाद, श्यामसुंदर राजपूत, राजेश राजपूत, पिंकू राजपूत, रोशन सिंह राजपूत, दुर्गेश राजपूत, अपूर्व राजपूत, खेतल सिंह राजपूत, आलोक राजपूत, अनुराग राजपूत, प्रभात राजपूत, शोभित राजपूत, शिवराम राजपूत, धर्मेन्द्र राजपूत, अर्जुन राजपूत, राहुल राजपूत आदि जनसंपर्क में जुटे हैं।






