फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाने के प्रभारी निरीक्षक बलराज भाटी ने दहेज हत्या के आरोप में मोहल्ला गढी जहानअली निवासी हसीनुउद्दीन एवं उसके भाई अली रिसाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। मोहल्ला नौलखा निवासी शकील अंसारी की पत्नी नफीस ने दोनों भाइयों के विरुद्ध दहेज को लेकर उत्पीड़न कर बेटी मुस्कान की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मालूम हो कि हसीनुद्दीन की नव विवाहिता पत्नी मुस्कान ने नए साल के दूसरे दिन कमरा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
दो युवतियां प्रेमी के साथ
दो युवतिया प्रेम प्रसंग के कारण प्रेमी के साथ चले जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित पिता ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम अजमतपुर निवासी धर्मेंद्र शाक्य के पुत्र केशव के विरुद्ध अपनी 17 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर कर ले जाने का केस दर्ज कराया है। बताया गया कि छात्र केशव का छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। थाना अमृतपुर के ग्राम वजीरपुर निवासी ओमपाल के पुत्र धुव राज के विरुद्ध भी 17 वर्षीय लड़की को भगाए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।