फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) माफिया व्यापारी 47 किलो पर ही आलू की खरीदारी करने को अड़ गए हैं उन्होंने शनिवार को सुबह 48 किलो पर आलू की खरीदारी करने से साफ मना कर दिया है। जिससे सुबह करीब 9 बजे तक आलू की बिक्री शुरू नहीं हो सकी। मंडी के दो कर्मचारियों ने खानापूर्ति के लिए आलू बिक्री के लिए बोली लगवाई तो व्यापारियों ने 1061 रुपए प्रति कुंतल की बोली लगाई।
करीब डेढ़ सौ रुपए प्रति कुंतल सस्ता आलू बेचने से किसानों ने मना कर दिया। व्यापारी अतुल गुप्ता ने 1151 रुपए में आलू का भाव आढ़ती से तय किया और बाद में कहा की 47 किलो का ही भुगतान करेंगे। तो किसान के साथ आढ़ती ने भी 47 किलो पर आलू बेचने से मना कर दिया। कल की अपेक्षा मंडी में आज काफी कम आलू आया है परसों से मंडी में आलू की आवक कम हो रही है। आलू आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंकू वर्मा से जब संबंध में आढ़तियों ने बात की तो उन्होंने आढ़तियों से कहा कि जब व्यापारी 47 किलो पर ही आलू खरीदने की जिद पर अड़ गए हैं, व्यापारी आलू नहीं खरीदेंगे तो आलू का क्या होगा।
इसी समस्या को लेकर मंडी में किसानों एवं आढ़तियों में अफरातफरी मची है। बीते दिन की तरह आज भी सुबह सचिव किसानों की समस्या को दूर करने के लिए मंडी नहीं पहुंचे। किसानों का कहना है कि घोर लापरवाही व व्यापारियों की परोक्ष रूप से मदद करने वाले मंडी सचिव को निलंबित कर दिया जाना चाहिए।