14 जनवरी को निकलेगा जुलूसे मौलूदे हरम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़)आज जनाब आफताब हुसैन साकिब पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के निवास पर प्रेस कांफ्रेस की गई। जिसमें 14 जनवरी 13 रजब जुलूसे मौला अली अ०स० की तैयारी को लेकर जानकारी दी गई। मौलाना सैय्यद फरहत अली ज़ैदी ने बताया कि बाद नमाज़े अस्र जुलूसे मौला अली अपने रिवायती अदांज में बरामद होगा। जो बूरा वाली गली घुमना चौक पक्कापुल तिकोना चौकी रकाबगंज तिराहा होते हुए दरगाह हज़रत अब्बास अलै० पर इकतिताम होगा।

आफताब हुसैन ने बताया कि सभी धर्मो के धर्म गुरु इस जुलूस में शिरकत करेगें व उनका सम्मान किया जायेगा। जुलूस में मौलाना मो० अब्बास साहब पेश इमाम सुनहरी मस्जिद मौलाना सैफ अली जैदी शायर ए अहेले बैत सैय्यद मीसम रज़ा मकनपुरी शामिल होगें व तकरीर करेगें। पप्पन मियाँ वारसी ने बताया जुलूस का स्वागत सदानन्द शुक्ला जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल, अंकुर मिश्रा, गुरुद्वारा के ज्ञानी जी बढ़पुर चर्च के पादरी संजय गर्ग आदि शामिल रहेगें।

error: Content is protected !!