फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अपरा काशी के नाम से विख्यात भागीरथी के सुरम्य तट पर आयोजित मेला श्रीराम नगरिया पांचालघाट के वैदिक क्षेत्र में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा फर्रुखाबाद एवं वेद प्रचार मण्डल आर्यावर्त्त के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 25 दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का आज शुभारंभ देश की रक्षा के लिए तत्पर सेना के पूर्व जवानों एवं संतों की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ। सूबेदार मेजर राकेश सिंह जादौन व आचार्य चंद्रदेव शास्त्री ने ध्वजारोहण किया।
जिला सभा के मंत्री डॉ शिवराम सिंह आर्य व डॉ हरिदत्त द्विवेदी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मुन्ना यादव एडवोकेट ने किया। आचार्य चंद्रदेव शास्त्री ने कहा कि वर्तमान वर्ष में देश स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जयंती व आर्य समाज की स्थापना के 150 वें वर्ष को मना रहा है। इसलिए इस वर्ष का कार्यक्रम और भी भव्यता के साथ मनाया जाएगा।जिसमें देश के अनेक प्रान्तों से आर्य कार्यकर्ता साधू सन्यासी व विद्वान अपने वेदोपदेश से कल्पवासियों के बीच वैदिक धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण सत्संग व चर्चा करेंगे।
शिविर में प्रतिदिन यज्ञ,योग व आध्यात्मिक ज्ञान की वर्षा के साथ-साथ सामाजिक विषयों पर आधारित विविध गोष्ठियों व सम्मेलनों का आयोजन भी होगा। सम्मानित अतिथियों में आये हुए पूर्व सैनिकों ने महर्षि दयानंद व आर्य समाज के कार्यों की प्रशंसा की तथा समाज मे व्याप्त कुरीतियों व पाखण्डों के निवारण हेतु आर्य समाज के साथ मिलकर चलने का आवाहन किया। दोपहर की सभा मे आचार्य प्रदीप शास्त्री,शिवनारायण आर्य व धनीराम बेधड़क ने ईस्वर भक्ति के गीत सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर किया। प्रातःकाल यज्ञ पंडित हरिओम शास्त्री ने सम्पन्न कराया।
प्रथम दिवस के यज्ञ में कल्पवासियों ने श्रद्धापूर्वक आहुतियां प्रदान कर सुख संवृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में अरविंद गिरी महाराज,महंत मकरंद भारती, महंत लखनपुरी,स्वामी चमन गिरी,सूबेदार के.के. यादव,दीप सिंह पूर्व हवलदार, शभुदयल जी,भूपेंद्र सिंह,विवेक सिंह,पूर्व हवलदार हरी सिंह आर्य,हवलदार विवेक सिंह राठौर,सूबेदार जितेंद्र सिंह राठौर,आर्येन्द्र पाण्डेय,हरिशंकर उपाध्याय रत्नेश द्विवेदी,नीता कुशवाहा,उपासना कटियार,रेनू आर्या, उदिता आर्या,ऋतु आर्या आदि उपस्थित रहे।