शादी के लिए युवती प्रेमी के साथ गई: युवक ने फांसी लगाई, दुष्कर्मी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) युवती दवा लेने के बहाने प्रेमी राजन राठौर के साथ चली गई। युवक राजन इस समय दिल्ली में पिता के साथ रहता है कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव में उसका पैतृक मकान है इस मकान में परिजन रहते हैं। राजन के पिता दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की कंपनी चलाते हैं। राजन गांव आता जाता था। युवती की मां ने 21 वर्षीय बेटी के अपहरण के मामले में नई दिल्ली सुमन कॉलोनी निकट सुमन चौक हात्तापुर निवासी नरेंद्र सिंह राठौर के बेटे राजन के विरोध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के मुताबिक युवती बीते वर्ष 29 दिसंबर को घर से कानपुर दवा लेने गयी थी 10 जनवरी को घर वापस आ रही थी। तभी कस्बा मोहम्मदाबाद से राजन राठौर शादी करने के बहाने से युवती का अपहरण कर भगा कर ले गया है। पीड़ित महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में राजन के मोबाइल फोन के दो नंबर भी दिए है।

युवक ने फांसी लगाई

थाना राजेपुर के ग्राम भाऊपुर चौरासी निवासी राम भजन दिवाकर के 19 वर्षीय बेटे विपिन ने बीती रात बरामदे में छत के कुंडे से मफलर बांधकर फांसी लगा ली। सुबह मां राजश्री देवी ने विपिन को फांसी पर लटके देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि इंटर करने के बाद कंप्यूटर सीखने वाले राजन ने बीती रात पिता से रुपए मांगे थे रुपए न देने पर राजन नाराज होकर दूसरे मकान में लेटने गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

दुष्कर्मी गिरफ्तार

थाना मेरापुर पुलिस ने ग्राम ढर्राशादी नगर निवासी कप्तान सिंह के पुत्र राहुल को दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार का लिया है। राहुल के विरुद्ध 15 जनवरी को मारपीट कर जबरन दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।