नकली कैस्ट्रोल विक्रेता गिरफ्तार: माल बरामद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी मोहित पाल पुत्र दीपक को नकली कैस्ट्रोल की बिक्री करते गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में रवि सिंह लांसर्स नेटवर्क लि0 630 द्वितीय तल लेन नं0 3 कोहिनूर इन्क्लेब सैदुल्लाजाब थाना साकेत नई दिल्ली ने दुकान मालिक मोहित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रवि ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि अधिकृत कैस्ट्रोल इण्डिया लिमिटेड का एजेंट हूं मेरा काम नकली कैस्ट्रोल माल को बनाने व बेचने वालो को पकड़वाने का है।

मुझे सूचना मिली कि मऊदरवाजा क्षेत्र में शिवम आटो सेन्टर दुकानदार नकली कैस्ट्रोल मोबिल आयल बेच रहा है दुकान को गुप्त रूप से चैक करने के बाद हमने थानाध्यक्ष को अवगत कराया। हमारी बात को मानकर थानाध्यक्ष ने एक पुलिस टीम दी। जिसको साथ लेकर शिवम आटो सेन्टर को चैक किया तो दुकान के अन्दर एक कार्टून में 14 डिब्बे खाली व पास स्थित एक गोदाम जो कि नगर पालिका कार्यालय के पास है जिसमें चैक करने पर एक एक लीटर के 100 डिब्बे पाँच कार्टूनों में मिले। दुकानदार से माल से सम्बन्धित बिल कागजात मांगने पर वह कुछ न दिखा सका।

नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहित पुत्र दीपक निवासी रकाबगंज खुर्द बताया। बरामद माल को व दुकानदार को थाने लाया गया तथा बरामद माल से एक लीटर का एक डिब्बा व अपने पास से एक लीटर का एक डिब्बा असली सील सर्व मोहकर किया गया। शेष माल को 6 कार्टूनो मे रखा गया बरामद सभी माल पर BATCH NO. सीरियल नंबर आदि सही अंकित नहीं है। यह घटना समय करीब 14.30 बजे के लगभग की है। नकली कैस्ट्रोल की बिक्री से कम्पनी व सरकार को आर्थिक क्षति होती है।