फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लाखों रुपए कीमती जमीन का फर्जी वाडा़ करने का प्रयास करने वाली महिलाओं सहित 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम लखरौआ निवासी स्नेहलता भदौरिया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में एसपी को अवगत कराया है कि मैं आपके ध्यान में एक चौंकाने वाली और अत्यंत परेशान करने वाली घटना लाना चाहती हूँ।
जिसमें जाली दस्तावेजों के माध्यम से मेरी कृषि भूमि पर धोखाधडी से स्वामित्व का दावा करने का प्रयास किया गया है। 21 दिसम्बर 2024 को मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की निवासी मुन्नी देवी नामक महिला, जो भूरे लाल की पत्नी है ने मेरा रूप धारण किया और मेरी भूमि का फर्जी बैनामा करने के लिए सदर तहसील कार्यालय गई। उसने मेरे नाम से मेरी संपत्ति को कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के जोरखिला गांव निवासी मुन्ने खान नामक खरीदार को धोखाधडी से हस्तांतरित करने का प्रयास किया। धोखाधडी का यह प्रयास तब उजागर हुआ जब कथित खरीदार मुन्ने खान ने जमीन के बारे मे पूछ-ताछ की और पाया कि मैं असली मालिक दिल्ली में रहता हूं।
उन्होने तुरंत रजिस्ट्रार रविकांत को सूचित किया जिन्हे शक हुआ उन्होने मुन्नी देवी से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि मुन्नी देवी के आधार कार्ड पर उसका असली नाम था। धोखाधडी का एहसास होने पर रजिस्ट्रार ने तुरंत मऊदरवाजा थाने को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस आपराधिक साजिश में शामिल आठ लोगों को हिरासत में लिया। (1) मुन्नी देवी, पत्नी भूरलाल, (2) शिवराम, मोहल्ला सिंकदराबाद निवासी, (3) भूपेंद्र, गिरीश सिंह भदौरिया, (4) वीरभान पाल सभी लखरौवा निवासी, (5) शालू पत्नी संतराम (6) धर्मवीर निवासी पांचाल घाट और (7) सुधीर कुमार निवासी गंगा कटरी।
पुलिस पूछताछ के दौरान, मुन्नी देवी ने कबूल किया कि वीरभान ने उसे मेरा रूप धारण करने और जाली दस्तावेज बनाने के लिए 5,000 रूपये देने का वादा किया था। इसके अलावा, रजिस्ट्रान ने पुष्टि की कि वीरभान पहले भी इसी तरह की धोखाधडी गतिविधियों में शामिल रहा है। यह घटना न केवल मेरे संपत्ति अधिकारों के उल्लंघन को दर्शाती है, बल्कि जालसाजी, प्रतिरूपण और धोखाधडी से जुड़ी एक बड़ी आपराधिक साजिश को भी उजागर करती है।
उपर्युक्त व्यक्तियों की हरकतें अवैध, अनैतिक हैं और इससे मुझे बहुत परेशानी हुई है। मैं आपसे से अनुरोध करता हूँ कि साजिश की सीमा का पता लगाने के लिए मामले की गहन जाँच करें और सभी दोषियों को न्याय के कटघरे मे लाएँ। जाली दस्तावेजो और प्रतिरूपण का उपयोग करके मेरी संपत्ति को अवैध रूप से हस्तांतरित करने के उनके प्रयासों के लिए शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करें। सुनिश्चित करें कि मेरी कृषि भूमि सुरक्षित रहे और अतिक्रमण या धोखाधडी के किसी भी अन्य प्रयास को रोका जाए।