फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद विकास मंच के संस्थापक एवं समाज सेवी मोहन अग्रवाल ने आज गरीबों को कंबल वितरित किए। फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन ने ग्राम धारा नगरी स्थित जैन समाज की वाटिका में कंबल वितरण का कार्यक्रम कराया। इस अवसर पर मोहन अग्रवाल ने भगवान महावीर की पावन स्थली को नमन करते हुए कहा कि यहां जैन समाज के पूर्वजों ने वाटिका लगाई थी। इस पवित्र स्थान पर राहुल जैन ने कंबल वितरण के लिए आने का अवसर प्रदान किया।
मुझे यहां वृक्षारोपण के दौरान भी बुलाया गया था। उन्होंने राहुल जैन एवं संगठन के महामंत्री कमल पांडे आमोद जैन के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा की फर्रुखाबाद विकास मंच का लक्ष्य जिले के विकास एवं समाज के लोगों की हितों की रक्षा करना है। खासकर युवकों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है। श्री अग्रवाल ने ग्रामीणों से जैन वाटिका की निगरानी एवं सहयोग करके रमणीय स्थल बनाए जाने को कहा। वाटिका में फूलों की सौगंध एवं पार्क में घूमने के लिए गांव वालों को लाभ मिलेगा। मोहन अग्रवाल ने गांव की करीब 110 वर्षीय वृद्धा को कंबल उड़ाकर वितरण कार्य का शुभारंभ किया।
वृद्ध होने के कारण श्रीमती रेशम देवी दीक्षित को कुर्सी पर ही कंबल उड़ाया गया। श्रीमती रेशम देवी ने खुशी होकर मोहन अग्रवाल को फलने फूलने का आशीर्वाद दिया। फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने भगवान महावीर जैन की पवित्र भूमि एवं तराई इलाके में अच्छा कार्य करने के लिए राहुल जैन को बधाई दी। श्री मिश्रा ने गंगा तट के किनारे ऐतिहासिक विश्रातों की चर्चा करते हुए कहा कि गंगा के किनारे 108 मंदिर थे जिसके कारण ही फर्रुखाबाद को अपरा काशी कहा जाता है।
इससे पूर्व मोहन अग्रवाल एवं भईयन मिश्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। श्री अग्रवाल ने भईयन मिश्रा राहुल जैन दिलीप जैन शैलेंद्र जैन राहुल जैन दीपक जैन अमन जैन आमोद जैन आदि के सहयोग से गरीब महिलाओं व पुरुषों को कंबल भेंट किये। राहुल जैन ने मीडिया कर्मियों को भुने आलू खिलवाये।