व्यापार मंडल के संरक्षण से फुटपाथियों के हौसले बुलंद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मिश्रा व्यापार मंडल का खुला संरक्षण मिल जाने के कारण फुटपाथी दुकानदारों के हौसले बुलंद हो गये है। आज साप्ताहिक बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारी की घोषणा के दौरान जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने फुटपाथ की दुकानदारों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सफाई दी जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान मैंने इन दुकानदारों का विरोध नहीं किया। दूसरे व्यापार मंडल ने इन लोगों का विरोध किया है। श्री शुक्ला ने वादा किया कि हम बराबर फुटपाथी दुकानदारों का सहयोग देंगे।

पूर्व नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद इखलाक खां ने फुटपाथी दुकानदारों की परेशानियां को उजागर करते हुए कहा लोगों का दोष है कि लोगों के पास व्यापार करने के लिए छत नहीं है मजबूरी में फुटपाथ पर बैठकर अपने परिवार का पेट पलते हैं। श्री खां ने कहा की डीएम की बैठक को में मैंने सदैव इन दुकानदारों को सड़क से हटाए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह लोग गरीब लोगों का सामान बेचकर उनका भी भला करते हैं। हम लोग इनकी आवाज को बुलंद करेंगे और तन मन धन से सहयोग करेंगे। श्री खां ने पत्रकार मुन्ना गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह वह व्यापारियों की पूरी तरह से मदद करेंगे।

युवा व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव ने वादा किया कि शोषण से पीड़ित व्यापारियों का हमारी टीम 24 घंटे साथ देने को तैयार है व्यापार मंडल भी उनकी मदद करेगा। जिला महामंत्री नरेश पालीवाल ने कहा कि व्यापारियों की परेशानी पर मैं हर समय मदद करने को तैयार है वह चाहते हैं कि व्यापार मंडल का और अधिक विकास होना चाहिए। व्यापारी नेता मुन्ना गुप्ता ने मंडल के कथित मीडिया प्रभारी का पत्ता साफ कर दिया और शुरू से ही माइक थाम कर बैठक का संचालन किया। इस दौरान उनकी जुबान भी फिसल गई।

श्री गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के कारण ही सरकार चलती है अर्थव्यवस्था मजबूत करने में व्यापारियों का बड़ा योगदान होता है। उन्होंने बड़े व्यापारियों के सैंपल फेल न होने की जानकारी देते हुए सुझाव दिया की जिला स्तर पर ही सैंपल की जांच के लिए लैबोरेट्री होना चाहिए। व्यापारी सरदार जगदीप सिंह ने व्यापारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की नसीहत देते हुए संडे वाले दुकानदारों की मदद करने को कहा। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लालू कनौजिया ने नगर अध्यक्ष मोहम्मद इखलाक खां के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए हैं इससे अच्छी टीम कोई नहीं हो सकती है।

नगर महामंत्री राकेश श्रीवास्तव ने दुकानदारों से चीनी मांझा न खरीदने और न बेचने की सलाह दी। युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता ने कहा कि मैं सभी व्यापारियों की मदद करने के लिए आधी रात तक मदद करने को तैयार हूं। मैने यह बात सोशल मीडिया पर डाल रखी है।पत्रकारों से वार्ता करने के नाम पर बुलाई गई बैठक में अनेकों व्यापारियों के शामिल होने से अपरा तफरी का माहौल रहा। कुर्सी घिर जाने पर अंकुर श्रीवास्तव किनारे जाकर खड़े हो गए तब उनको मंच के पास कुर्सी डलवाकर बैठाया गया।
बैठने के लिए कुर्सी न मिलने पर इखलाक खां ने कुर्सी मंगाकर मंच के आगे कोने पर डाली।