हादसे में वृद्धा की मौत: चालक सहित 5 घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कायमगंज मार्ग पर हुए हादसे में वृद्धा की मौत हो गई एवं चालक सहित पांच सवार घायल हो गए। थाना मऊदरवाजा के ग्राम रसीदपुर निवासी चालक सोनू पुत्र रामसेवक टेंपो में यात्रियों को लेकर फर्रुखाबाद से हथियापुर की ओर जा रहा था। टेंपो करीब 11.30 बजे रास्ते में गुमटी नगला के निकट से गुजर रहा था तभी पीछे से से आए वाहन चालक ने कार की टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में करीब 60 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई।

दुर्घटना में चालक सोनू एवं कोतवाली कायमगंज के ग्राम पपड़ी निवासी निजाकत पुत्र हारिफ खान जनपद मैनपुरी के हरिओम पुत्र महेश, सुल्तानगंज के विजेंद्र की पत्नी विनीता एवं सिकंदरपुर निवासी महिपाल की 23 वर्षीय पुत्री श्वेता घायल हो गई। बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन यादव एवं उप निरीक्षक अक्षय ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। घायल एवं मृतक को एंबुलेंस के द्वारा सीएससी बरौन भेजा गया।

सीएससी से घायलों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वृद्धा का शव सीएचसी में रखा है जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। दुर्घटना के बाद कार सवार वैगन आर नंबर यूपी 30 आर\ 45 57 को छोड़कर भाग गए। दुर्घटना में कार का अगला टायर फट गया और अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार पर जिला प्रभारी श्री राजपूत करणी सेना लिखा है। पुलिस ने इस कार को खिंचवाकर हथियापुर चौकी पहुंचाया है।